
पंजाब की बेटी इशिता पाल दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस का पेपर पास कर अब दिल्ली में जज बनेगी।
पंजाब की बेटी इशिता पाल दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस का पेपर पास कर अब दिल्ली में जज बनेगी। बता दें कि इशिता के।पिता खुद एडिशनल सेशन जज रहे हैं और अब हाईकोर्ट में वकालत कर रहे हैं। इशिता ने PU चंडीगढ़ के UILS से पहले लॉ की डिग्री हासिल की और उसके बाद LLM पूरी की।
अपडेट पंजाब से बात करते हुए इशिता ने अपनी इस पूरी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता और पूरे परिवार को दिया।

बता दें कि इशिता के।पिता खुद एडिशनल सेशन जज रहे हैं और अब हाईकोर्ट में वकालत कर रहे हैं।
इशिता ने बताया कि जब वह दसवीं में थी, तब से उसने यह ठान लिया था कि वो जज ही बनेगी। उसके बाद उसने पिछले तीन साल इसके लिए मेहनत की और पूरी जी जान लगा पढ़ाई की।

महज 26 साल की छोटी से उम्र में उसने यह मुकाम हासिल कर न सिर्फ अपने माता पिता और परिवार का नाम रोशन किया है बल्कि पंजाब का नाम भी रोशन कर दिया है क्योंकि दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में मानी जाती है और इशिता ने अपने पहले ही प्रयास में इस परीक्षा को पास कर लिया है और अब वो दिल्ली अदालत में जज की कुर्सी पर बैठेंगी।