केंद्र सरकार ने जारी किए आंकड़े
कोरोना वेक्सीन को कमी को लेकर राज्य सरकारें लगातार केंद्र सरकार पर आप लगा रही हैं, लेकिन केंद्र से वैक्सीन की जो डोज़ राज्य सरकारों को भेजी गई हैं, उनमे काफी डोज़ बर्बाद भी हुई हैं। केंद्र सरकार ने जो आंकड़े जारी किए हैं। उसके अनुसार हरियाणा में पंजाब की तुलना में कहीं ज्यादा डोज़ बर्बाद हुई हैं। पंजाब की जितनी डोज़ भेजी गई थी, उसमे से 4.98 प्रतिशत डोज़ बर्बाद हुई हैं, वहीं हरियाणा में 5.72 प्रतिशत डोज़ बर्बाद हुई हैं।
केंद्र ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके अनुसार देश में डोज़ बर्बाद करने में हरियाणा पांचवें और पंजाब सातवें स्थान पर हैं। आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक डोज़ लक्ष्यद्वीप में बर्बाद हुई हैं, जहां भेजी गई कुल डोज़ में से 9.76 प्रतिशत डोज़ बर्बाद हुई हैं। इसके अलावा तमिल नाडु में 8.83 प्रतिशत, असम में 7.70 प्रतिशत, मणिपुर में 7.44 प्रतिशत, हरियाणा में 5.72 प्रतिशत, दादरा और नगर हवेली में 4.99 प्रतिशत, पंजाब में 4.98 प्रतिशत, बिहार में 4.95 प्रतिशत, नागालैंड में 4 .13 प्रतिशत और मेघालय में 4.01 प्रतिशत वेक्सीन की डोज़ बर्बाद हुई है।