*तजिंदर बग्गा को 10 मई तक नही किया जाएगा गिरफ्तार*
*मामले में हाईकोर्ट का कड़ा रुख देखते हुए पंजाब ने दिया आश्वाशन*
दिल्ली भाजपा नेता तजिंदर बग्गा की पंजाब पुलिस मंगलवार 10 मई तक गिरफ्तार नही करेगी, देर रात बग्गा की गिरफ्तारी वारेंट के खिलाफ हाई कोर्ट में में सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट का कड़ा रुख देखते हुए पंजाब सरकार ने ही हाई कोर्ट को आश्वासन दे दिया कि बग्गा को 10 मई तक गिरफ्तार नही किया जाएगा।
जस्टिस अनूप चितकारा ने तजिंदर बग्गा की इस इस याचिका पर रात 12 बजे अपने घर से सुनवाई करते हुए रोक लगा दी है। बग्गा की तरफ के सीनियर एडवोकेट चेतन मित्तल और अनिल मेहता ने देर रात हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मोहाली कोर्ट द्वारा बग्गा के खिलाफ जारी गिरफ़्तारी वारंट को रद्द किए जाने की मांग की और कहा की यह पूरा मामला ही राजनैतिक रंजिश के चलते ही बग्गा के खिलाफ दर्ज किया गया है। अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जिस वीडियो को लेकर बग्गा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, वह वीडियो ही तोड़मरोड़कर पेश किया गया है।