पिटबुल कुत्तों का केहर जारी, अब पी.यू. की लॉ की छात्रा पर किया हमला
पिटबुल कुत्तों का केहर जारी, अब पी.यू. की लॉ की छात्रा पर किया हमला
पिटबुल कुत्तों के आतंक पर हाईकोर्ट ले चूका है पहले ही संज्ञान
बेहद ही खतरनाक नस्ल के पिटबुल कुत्तों द्वारा लोगों पर हमले करने के कई मामले सामने आते रहते हैं। अब पी.यू. में लॉ की छात्रा इशिता पर पिटबुल कुत्ते ने हमला कर उसे बुरी तरह से घायल करने का मामला सामने आया है।
यह मामला मोहाली के न्यू चंडीगढ़ मुल्लांपुर की आई.ए.एस/पी.सी.एस. सोसायटी का है, जहां इशिता रहती है। इशिता ने बताया है कि उनकी इस बेहद ही पॉश सोसाइटी में कई आई.ए.एस. और पी.सी.एस. ऑफिसर, रिटायर्ड हाईकोर्ट जज और जुडिशियल ऑफिसर रहते हैं। उसके पिता भी रिटायर्ड ए.डी.जे. हैं। 24 मई की शाम को जब वह अपने पालतू कुत्ते (कल्चर पॉम) को घूमने के लिए निकली थी, यही पास में ही अमृतसर के ए.डी.जे. के परिवार द्वारा पाले गए पिटबुल ने उन पर हमला कर दिया। यह पिटबुल बंधा नहीं हुआ था और अकसर ही इसे बांध कर नहीं रखा जाता है। उस दिन भी पिटबुल कुत्ते ने उनके पालतू कुत्ते पर हमला कर दिया। इशिता ने पिटबुल से अपने पालतू कुत्ते को बचाने के उसे ऊपर उठा लिया तो इस पर पिटबुल ने इशिता पर हमला कर दिया। पिटबुल के हमले से इशिता गिर गई, जिस कारण इशिता के घुटने, दाहिनी कोहनी और पेट के दाहिने हिस्से को काट लिया।
इसके बाद इशिता के माता-पिता उसे सेक्टर 16 के हस्पताल ले गए जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। अब उसे बताया गया है कि उसके जख्म केटेगरी-3 के हैं। इस पुरे हादसे से इशिता और उसका परिवार सदमे में है। इशिता पर अब हादसे का इतना खौफ है कि वह अपने घर से बाहर निकलने से भी डर रही है। इशिता अब इस मामले को लेकर एस.एस.पी. कॉम शिकायत दे रही है, साथ ही इस मामले को लेकर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को भी शिकायत करने जा रही है।
पिटबुल कुत्तों पर हाईकोर्ट ले चूका है संज्ञान
यह भी बता दें कि दो साल पहले मुल्लांपुर गरीबदास में एक पिटबुल कुत्ते के हमले को लेकर छपी खबर पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया था। इस मामले में पिटबुल ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया था और उस व्यक्ति के 36 टांके लगे थे। तब हाईकोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए इस मामले पर जनहित याचिका के तौर पर सुनवाई करने के आदेश दिए थे ।यह जनहित याचिका अभी हाईकोर्ट में पेंडिंग है।