सुखपाल खैरा के मामले में ई.डी. की एडजुटिकेटिंग अथॉरिटी नहीं लेगी अंतिम फैसला, कार्यवाही रख सकती है जारी: हाईकोर्ट
बीते दिन कांग्रेस में शामिल हुए सुखपाल खैरा ने ई.डी. की एडजुडिकेटिंग अथॉरिटी द्वारा उन्हें 23 मई को पेश होने का जो नोटिस भेजा था, उस मामले में हाईकोर्ट ने एडजुडिकेटिंग अथॉरिटी को अपनी कार्यवाही जारी रखे जाने के आदेश चाहे दे दिए हैं लेकिन मामले में सुखपाल खैरा को भी राहत देते हुए अथॉरिटी को इस मामले में अंतिम फैसला किए जाने पर रोक भी लगा दी है।
लिहाजा इस मामले में सुखपाल खैरा को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। खैरा को एडजुडिकेटिंग अथॉरिटी ने 12 अप्रैल को यह नोटिस भेज 23 मई को पेश होने को कहा था और उसके बाद उन्हें 7 जुलाई को पेश होने के लिए कहा गया है। इसी को खैरा ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। जिस पर हाईकोर्ट ने अब एडजुडिकेटिंग अथॉरिटी को खैरा के खिलाफ कोई भी अंतिम फैसला करने पर रोक लगा दी है लेकिन अथॉरिटी को अपनी कार्यवाही जारी रखने की भी छूट दे दी है। इसी के साथ हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 29 नवंबर तक स्थगित कर दी है।