करोना संक्रमित महिला के संस्कार के लिए प्रशासन के सहयोग को चिंतपूर्णी विकास समिति आई आगे
ग्रामीणों व रिश्तेदारो ने कोविड पोजिटिव 73 वर्षीय महिला की मृत्यु के बाद,संस्कार में नही किया सहयोग।
चिन्तपूर्णी विकास समिति के सदस्यों ने पीपी किट पहन कंधा दे करीब 3 km दूर स्वर्गधाम में विधि पूर्वक करवाया संस्कार
लगभग 24 घण्टे के बाद स्थानीय निवासियों के मना करने पर किया गया संस्कार।
प्रशासन तक खबर पहुंचने पर हुई तत्काल कार्यवाही।
अंब 17 मई -आज गांव सूही ग्राम पंचायत सिद्ध चलेहड़ अंब उपमंडल में विमला देवी पत्नी हरबंस लाल आयु 73 वर्ष की मृत्यु हो गई कोरोना पॉजिटिव होने के कारण गांव के लोगों द्वारा सहयोग न करने पर उपमंडल अधिकारी नागरिक मनेश यादव से सुबह सूचना मिलने पर चिंतपूर्णी विकास समिति के स्वयंसेवियों ने मौके पर पहुंचकर सूही श्मशान घाट पर संस्कार करवाया ।
चिंतपूर्णी विकास समिति के संस्थापक अश्विनी कुमार धीमान सचिव मनोज कोशिक ,राकेश कुमार, कुलदीप कुमार तथा विशाल संदल ने सहयोग किया इस मौके पर विकास खंड अधिकारी जोगिन्दर सिंह गांव के प्रधान कमाल दीन, सेवानिवृत्त सैनिक यशपाल जी और पटवारी कुसुम ठाकुर, नवदीप चौधरी व् कुछ गाँव वासी भी उपस्थित रहे!