नवजोत सिद्धू के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू करने की अर्जी पर AG हरियाणा ने सुनी दलीलें, सुनवाई 10 दिसंबर तक स्थगित
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू करने की एडवोकेट पी.पी.एस, बाजवा की अर्जी पर हरियाणा के AG ने वीरवार को सुनवाई की, सुनवाई के दौरान बाजवा ने हरियाणा के AG द्वारा मांगी गयी जजमेंट्स और अन्य दस्तावेज उन्हें सौंप दिए हैं।
हरियाणा के AG अब इन दस्तावेजों पर गौर करेंगे इसीलिए अब बाजवा की अर्जी पर सुनवाई 10 दिसंबर तक स्थगित कर दी गई है।
यह आपराधिक अवमानना की याचिका एडवोकेट पी.पी.एस. बाजवा ने दाखिल की है। बाजवा का आरोप है की पंजाब के हजारों करोड़ के ड्रग रैकेट मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है लेकिन सिद्धू इस सुनवाई के दौरान लगातार इस मामले पर टिपण्णियां कर इस मामले में दखल दे रहे हैं। यह सीधे तौर पर हाई कोर्ट के अवमानना का मामला है लेकिन आपराधिक अवमानना की याचिका हाईकोर्ट में दाखिल करने से पहले इसके लिए एडवोकेट जनरल की स्वीकृति ली जानी जरुरी होती है। इसीलिए पहले यह याचिका हरियाणा के AG के सामने दाखिल की गई है, जिस पर हरियाणा के AG ने सुनवाई शुरू कर दी है।