ऊना, 24 अक्तूबर। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 अंगीकार के द्वितीय चरण के तहत नगर निगम ऊना में शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम ऊना के संयुक्त आयुक्त मनोज कुमार ने की। इस अवसर पर उन्होंने योजना के 117 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए।

संयुक्त आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के द्वितीय चरण में नगर निगम ऊना के 117 पात्र लाभार्थियों को कुल लगभग 3 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता स्वीकृत की गई है। प्रत्येक लाभार्थी को 2.5 लाख की सहायता राशि चार किस्तों में प्रदान की जाएगी। पहली किस्त 70 हज़ार नींव तक कार्य पूर्ण होने पर, दूसरी किस्त 60 हज़ार छत तक कार्य पूर्ण होने पर, तीसरी और चौथी किस्त 60-60 हज़ार रूपये छत डालने और संपूर्ण निर्माण पूरा होने पर जारी की जाएगी।संयुक्त आयुक्त ने लाभार्थियों से आग्रह किया कि वे योजना के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए शीघ्रता से अपने मकानों का निर्माण कार्य आरंभ करें और एक वर्ष के भीतर इसे पूरा करें। उन्होंने बताया कि पात्र परिवार योजना का लाभ लेने के लिए यूनिफाइड वेब पोर्टल के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त सामाजिक विकास विशेषज्ञ मनोज कुमार ने बताया कि ऊना जिले के विभिन्न शहरी निकायों में कुल 256 आवासों को स्वीकृति दी गई है। इनमें नगर निगम ऊना में 117, नगर परिषद संतोखगढ़ में 30, नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा में 13, नगर पंचायत अंब में 36, नगर पंचायत बंगाणा में 40, नगर पंचायत दौलतपुर चौक में 9, नगर पंचायत गगरेट में 4 और नगर पंचायत टाहलीवाल में 7 आवास शामिल हैं। इन सभी लाभार्थियों को मिलाकर कुल 6.40 करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान अर्बन प्लानर अंजू सोनी और सिविल इंजीनियर आदित्य पाठक ने लाभार्थियों को भवन निर्माण से संबंधित तकनीकी जानकारी दी। उन्होंने भूकंप-रोधी निर्माण तकनीक, फ्रेम्ड स्ट्रक्चर, तथा हरित एवं पर्यावरण-अनुकूल निर्माण पद्धतियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी साझा की। इसके साथ ही, अधिकारियों ने लाभार्थियों को पी.एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अपने घरों की छतों पर सोलर सिस्टम स्थापित कर बिजली बिल शून्य करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में सहायक अभियंता अंकुश राणा, अर्बन प्लानर अंजू सोनी, विजय कुमार, अंबिका, बबली, मनी कुमारी, राजविंदर कौर, नगर निगम ऊना के अन्य कर्मचारी एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के लाभार्थी उपस्थित रहे।
