सोलन:साधु पुल के कंडाघाट में हुई बस दुर्घटना ; मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने किया शोक व्यक्त
मुख्यमंत्री ने साधु पुल में हुए बस हादसे पर शोक व्यक्त किया
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के साधु पुल में शनिवार सुबह हुई एक निजी बस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। निजी बस कंडाघाट से चायल जा रही थी और साधु पुल के पास अचानक अनियंत्रित होकर अश्वनी खड्ड में जा गिरी। मृतकों में बस चालक अनीश निवासी तूंदल, सोलन और लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, सिरी नगर कंडाघाट सोलन शामिल हैं। घायलों में रमा शंकर, कुणाल रीना और संदीप शामिल हैं। कंडाघाट से चायल जा रही इस बस में 6 लोग ही सवार थे। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। दुर्घटना में सभी मृतक और घायल स्थानीय लोग हैं मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सोलन जिले के साधु पुल के कंडाघाट में हुई बस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। इस बस दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गई जबकि तीन अन्य घायल हैं।मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।