जिला ऊना के 20 गावों में किया जा रहा है सिरों प्रेव्लांस सर्वे:खून के नमूनों की जाँच करके कोविड-19 के लिए तैयार एंटी बॉडीज के बारे में पता लगाया जायेगा
जिला ऊना के 20 गावों में किया जा रहा है सिरों प्रेव्लांस सर्वे
ऊना, 6 सितंबर – मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमण शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया की जिला ऊना के 20 गावों को सिरों सर्विलांस के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद दिल्ली द्वारा चिन्हित किया गया है। इस सर्वे में एक प्रश्नोतरी के माध्यम से लोगों की पहले सहमती ली जाएगी। उसके उपरांत पात्र लोगों के खून के नमूनों को एकत्रित कर जाँच के लिए डॉ. राधा कृष्ण मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेजा जायेगा। विभाग के द्वारा जाँच करके कोविड-19 के लिए तैयार एंटी बॉडीज के बारे में भी पता लगाया जायेगा कि कितने प्रतिशत लोगों में कोविड- 19 के लिए एंटी बॉडीज पाई गई हैं।
सीएमओ ने बताया कि इस प्रक्रिया में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद दिल्ली द्वारा चिन्हित किए गए गांवों में जिला ऊना के भटेहड़ परली, गणू, मैदान गढ़, भद्रकाली, सुईं, गुजेह्दा, लंदेर लान्दिया, पनेड, दैन, हेरू खास, इसपुर उपरला, सलांगडी, भटोली उपरली, बसोली उपरली, अबादा बराना, ऊना वार्ड 9, संतोषगढ़ वार्ड 5, ठाकरां, पालकवाह निचला, सिंगा उर्फ सुरकलां में 6 से 12 वर्ष के बच्चों के 2 नमूने, 13 से 17 वर्ष के बच्चों के 4 नमूने व 18 वर्ष से ज्यादा आयु के वयस्कों के 14 नमूने लिए जायेंगे।