Cabinet DecisionsHimachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय:

 

शिमला दिनांक 7-4-2022

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट निर्णय

 

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक मुख्यमंत्री मोबाइल क्लिनिक शुरू करने को मंजूरी दी गई। इन मोबाइल क्लीनिकों में दूर-दराज के क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं तक कम पहुंच वाले लोगों के लिए एक सामान्य चिकित्सक/विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा दवा के वितरण, बुनियादी प्रयोगशाला सेवाओं, टीकाकरण सुविधाओं और प्रक्रियाओं सहित परीक्षण, परामर्श, नुस्खे की सुविधाएं होंगी। यह ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और कवरेज में सुधार लाने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।

इसने 2015 और 2016 में नियुक्त पुलिस कांस्टेबलों की श्रेणियों को उच्च पूर्व-संशोधित वेतन बैंड और कांस्टेबलों को ग्रेड पे की अनुमति देकर उच्च वेतन संरचना प्रदान करने का निर्णय लिया, क्योंकि नए हिमाचल प्रदेश (संशोधित वेतन) नियम-2022 ने 1 जनवरी, 2022 को 1 जनवरी, 2016 से प्रभावी होगा। कांस्टेबलों के पास अब वेतन निर्धारण के प्रासंगिक कारक के तहत वेतन निर्धारण का विकल्प है और वेतन के बकाया का भुगतान संशोधित नियमों के तहत उनके विकल्पों पर निर्भर करेगा।

मंत्रिमंडल ने मंत्रियों के वेतन और भत्ते (हिमाचल प्रदेश) अधिनियम, 2000, हिमाचल प्रदेश विधान सभा (सदस्यों के भत्ते और पेंशन) अधिनियम, 1971 की धारा 11-ए की धारा 12 को हटाने के लिए एक अध्यादेश जारी करने का भी निर्णय लिया। आयकर जो वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा भुगतान किया जा रहा है और अब व्यक्तिगत सदस्यों द्वारा भुगतान किया जाएगा।

मंत्रिमंडल ने पात्र श्रेणियों का अधिकतम कवरेज सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना-2022 में संशोधन को भी अपनी मंजूरी दी। निर्णय लिया गया कि महिलाओं और विकलांगों को मिलने वाला अनुदान 35 प्रतिशत और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को मिलने वाला अनुदान 30 प्रतिशत कर दिया गया है. इसके अलावा उन्नत डायरी विकास परियोजना के तहत प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में भैंस की न्यूनतम इकाई और राज्य के अन्य क्षेत्रों में न्यूनतम 5 गाय/5 भैंस को शामिल करने की स्वीकृति दी गई है। इस गतिविधि के तहत पशुओं की खरीद के लिए अनुदान भी स्वीकृत किया गया है। इसके अलावा, खेती के लिए उपयोग किए जाने वाले मशीनीकृत कृषि उपकरण, कंबाइन और हार्वेस्टर सहित गतिविधियाँ।

मंत्रि-परिषद ने लोक निर्माण विभाग में सड़कों के रख-रखाव एवं अन्य शासकीय कार्यों के लिए 5000 श्रमिकों की भर्ती हेतु नीति के मसौदे को अपनी स्वीकृति प्रदान की। इनकी नियुक्ति 4500 रुपए मानदेय पर की जाएगी।

मंत्रि-परिषद ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए उप विकास खण्ड उदयपुर लाहौल स्पीति को विकासखण्ड में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया।

इसने बोर्ड के सुचारू कामकाज के लिए राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में अध्यक्ष, सदस्य सचिव, गैर-सरकारी और अन्य सदस्यों की सेवाओं के नामांकन / नियुक्तियों और अन्य नियमों और शर्तों को विनियमित करने के दिशा-निर्देशों को भी अपनी मंजूरी दे दी।

क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए उप तहसील मंडप के तहत मंडी जिले के बनेरडी में कानूनगो सर्किल बनाने का भी निर्णय लिया।

बैठक में शिमला जिले के पटवार अंचल भमनोली से मोहल भुठ को बाहर कर इसे पटवार सर्कल बछूछ में शामिल करने को भी स्वीकृति प्रदान की।

कुल्लू जिले में पार्टवार सर्कल खराहल को विभाजित/पुनर्गठन करके दो नए पटवार सर्कल बनाने का भी निर्णय लिया। ये दो पटवार मंडल होंगे चिंजा और चांसरी।

मंत्रि-परिषद ने कांगड़ा जिले की उप तहसील कोटला के पटवार अंचल नधोली से मुहल कल्दू को हटाकर जवाली तहसील के पटवार अंचल हरियां में शामिल करने का भी निर्णय लिया.

साथ ही कांगड़ा जिले की उप तहसील गंगथ के अंतर्गत पटवार मण्डल सुखर में द्विभाजित/संगठित कर दो नये पटवार मण्डल धनेती, गरलन एवं अनोह के सृजन को भी अपनी सहमति प्रदान की।

कैबिनेट ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए बिलासपुर जिले की घुमारवीं तहसील के हरलोग में नई उप तहसील खोलने का भी निर्णय लिया.

बैठक में कांगड़ा जिले की पालमापुर तहसील के पटवार सर्कल मेंझा को हटाकर उप तहसील सुलह में शामिल करने के अलावा पटवार सर्कल बाग वुहला को हटाकर पालमपुर तहसील में शामिल करने का भी निर्णय लिया.

साथ ही मंडी जिले की उप तहसील बगस्याद से पटवार अंचल परलोग, सरतियोला, सवामहनु एवं बखरोट को निकाल कर तहसील करसोग में शामिल करने के अलावा पटवार वृत्त शोरशन को उप तहसील पंगना से उप तहसील बगस्याद में स्थानांतरित करने को भी अपनी सहमति दी.

बैठक में ऊना जिले की उप तहसील बिहदु कलां के तहत कानूनगो सर्कल के पुनर्गठन और इन नए बनाए गए सर्किलों के प्रबंधन के लिए विभिन्न श्रेणियों के छह पद सृजित करने के अलावा एक कानूनगो सर्कल और दो नए पटवार सर्कल प्रोइयां कलां और वाल्ह बनाने को भी अपनी मंजूरी दी.

साथ ही सीधी भर्ती के माध्यम से अनुबंध के आधार पर होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा विभाग में कमांडेंट/जूनियर स्टाफ ऑफिसर के तीन पदों को भरने को भी मंजूरी दी।

मंत्रि-परिषद ने हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम के पक्ष में सावधि ऋण के लिए रू. 200 बसें और 5 टेंपो यात्रियों को खरीदने के लिए 6.71 प्रतिशत प्रतिवर्ष की ब्याज दर पर 69 करोड़।

सोलन जिले के शासकीय डिग्री कॉलेज कंडाघाट में विज्ञान (चिकित्सा एवं गैर-चिकित्सा), भूगोल एवं शारीरिक शिक्षा की कक्षाएं प्रारंभ करने के साथ-साथ छात्रों की सुविधा के लिए सहायक प्राध्यापकों के छह पद सृजित करने को भी स्वीकृति प्रदान की।

मंत्रि-परिषद ने जिला मंडी जिला के ग्राम पंचायत खोलानल के ग्राम सैमपुर तथा ग्राम पंचायत कून के ग्राम दरहाल में नये प्राथमिक विद्यालय खोलने को स्वीकृति प्रदान की.

साथ ही मण्डी जिले के सुंदरनगर क्षेत्र के निहरी में नया शिक्षा खण्ड बनाने के लिए शिक्षा खण्ड सुंदरनगर-2 एवं करसोग-2 के पुनर्गठन को भी स्वीकृति प्रदान की।

बैठक में छात्रों की सुविधा के लिए ग्राम पंचायत दारचा सुमदो के ग्राम रारिक और लाहौल स्पीति जिले के ग्राम पंचायत किशोरी के गांव शाइनूर में नए प्राथमिक विद्यालय खोलने का भी निर्णय लिया गया।

मंत्रि-परिषद ने सिरमौर जिले की रेणुका जी विधानसभा की ग्राम पंचायत बिरला के ग्राम थंडोली में नवीन प्राथमिक विद्यालय खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की।

कुल्लू जिले के सैंज में नए शिक्षा खंड को बनाने के लिए बंजार को विभाजित करने के लिए अपनी स्वीकृति भी दी।

मंत्रि-परिषद ने इन नए उन्नत संस्थानों के प्रभावी संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के दस पदों को सृजित करने और भरने के साथ-साथ शासकीय माध्यमिक विद्यालय रैंगलू को राजकीय उच्च विद्यालय और राजकीय उच्च विद्यालय लम्बासफ़र को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अपग्रेड करने का भी निर्णय लिया।

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में कुल्लू जिले के राजकीय हाई स्कूल प्रिनी का नाम अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय हाई स्कूल प्रिनी रखने का भी निर्णय लिया गया।

मंत्रि-परिषद ने सिरनमौर जिले के रेणुका जी विधान सभा क्षेत्र के संगदह, देवरघाट, बावाही ब्लीच, चिया मिन्याना, ह्युन शालामू और कून के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को विभिन्न श्रेणियों के 18 पदों के सृजन के साथ-साथ राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्तरोन्नत करने को अपनी सहमति प्रदान की।

बैठक में कांगड़ा जिले के जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंद्रेता में विज्ञान की कक्षाएं तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंद्रेता में वाणिज्य की कक्षाएं शुरू करने के साथ ही इन विद्यालयों में व्याख्याताओं के पांच पद सृजित करने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक में कांगड़ा जिले के सुल्लाह से प्राउर-झज्जर मार्ग पर नेउल नदी पर बने पुल का नाम रीना सेतु रखने को भी मंजूरी दी।

मंत्रि-परिषद ने हिमाचल प्रदेश नगर निगम चुनाव नियम-2012 के नियम-16 के उप नियम (1) व (2) तथा नियम-26 के उप नियम (3) में संशोधन को स्वीकृति प्रदान की।

बैठक में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग में सहायक नगर नियोजक के पांच पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से अनुबंध के आधार पर भरने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक में किन्नौर जिले की ग्राम पंचायत सुंगरा के ग्राम थानांग में पशु चिकित्सा औषधालय खोलने के साथ ही विभिन्न श्रेणियों के दो पदों के सृजन एवं भरने को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की।

मंत्रि-परिषद ने मण्डी जिले के ग्राम किंडर एवं दीदार तथा कुल्लू जिले के ग्राम सोयाल, जाबू तथा ग्राम मुंड-दल में विभिन्न श्रेणियों के 16 पदों के सृजन के साथ नये पशु औषधालय खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की।

बैठक में मण्डी जिले की धरमपुर तहसील के ग्राम बनेरडी में विभिन्न श्रेणियों के पांच पदों के सृजन एवं भरने के साथ नया पशु चिकित्सालय खोलने का निर्णय लिया गया. इससे क्षेत्र के छह गांवों की करीब 1300 आबादी को फायदा होगा।

बैठक में कुल्लू जिले के बजौरा में पशु औषधालय को पशु चिकित्सा अस्पताल में अपग्रेड करने और मंडी जिले के पशु चिकित्सा औषधालय पत्रीघाट को पशु चिकित्सा अस्पताल, मंडी जिले के पशु चिकित्सा औषधालय कांडाकल्याण को पशु चिकित्सा अस्पताल में अपग्रेड करने, मंडी जिले में पशु चिकित्सा औषधालय तली को अपग्रेड करने का भी निर्णय लिया गया। इन नव उन्नत संस्थानों के लिए विभिन्न श्रेणियों के अपेक्षित पदों के सृजन और भरने के साथ-साथ मण्डी जिले में पशु औषधालय आशला का पशु चिकित्सा अस्पताल में उन्नयन।

मंत्रि-परिषद ने इन संस्थानों के संचालन के लिए दो पदों के सृजन के साथ-साथ मण्डी जिले के परदाना जोल में नया पशु औषधालय खोलने का निर्णय लिया।

इसने विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन और भरने के साथ पशु चिकित्सा औषधालय चुल्हारी को पशु चिकित्सा अस्पताल में अपग्रेड करने का निर्णय लिया।

मंत्रिपरिषद ने नर्सिंग पाठ्यक्रम में पोस्ट बेसिक बीएससी की 60 सीटों के लिए अवस्थी नर्सिंग संस्थान नालागढ़ जिला सोलन के पक्ष में अनिवार्यता-सह-व्यवहार्यता/अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने का निर्णय लिया।

डॉ. राजेंद्र प्रसाद शासकीय मेडिकल कॉलेज टांडा के क्षेत्रीय प्रत्यारोपण सर्जरी विभाग में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर के एक-एक पद और सीनियर रेजिडेंट और ओटीए के दो-दो पद सृजित करने का निर्णय लिया।

बैठक में कांगड़ा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंचरुखी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने के साथ ही अनुबंध के आधार पर विभिन्न श्रेणियों के दो पद सृजित करने की भी स्वीकृति दी गई।

मंत्रि-परिषद ने ग्राम पंचायत शिवपुर के अराट में नया स्वास्थ्य उपकेन्द्र खोलने तथा सिरमौर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को स्तरोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने सहित विभिन्न श्रेणियों के चार पदों के सृजन व भरने का निर्णय लिया।

बैठक में शिमला जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छैला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करने और शिमला जिले के ग्राम पंचायत कोठी अहनोग के ग्राम कोठी में नया स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने के साथ-साथ इन स्वास्थ्य संस्थानों के लिए विभिन्न श्रेणियों के पांच पदों के सृजन और भरने का निर्णय लिया.

मंत्रि-परिषद ने जिला सिरमौर के सिविल अस्पताल सराहन को 100 बिस्तरों वाले अस्पताल में स्तरोन्नत करने की स्वीकृति प्रदान की।

बैठक में किन्नौर जिले के शोब्रनांग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने और विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों को भरने के साथ ही खोलने का निर्णय लिया गया.

बैठक में ऊना जिले के हरोली विधानसभा क्षेत्र के बल्लीबल में विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन एवं भरने के साथ नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की गयी.

मंत्रि-परिषद ने कांगड़ा जिले के गगड़ में विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन के साथ नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की स्वीकृति प्रदान की।

बैठक में सिरमौर जिले के पच्छड़ विधानसभा क्षेत्र के लाना कसार में विभिन्न श्रेणियों के दो पदों के सृजन एवं भरने के साथ ही स्वास्थ्य उपकेन्द्र खोलने की स्वीकृति प्रदान की गयी.

कांगड़ा जिले के सिविल अस्पताल देहरा में नेत्र रोग अधिकारी और ओटीए के एक-एक पद को अनुबंध के आधार पर भरने का निर्णय लिया।

राज्य में बागवानी गतिविधियों को बढ़ावा देने और विभाग को और अधिक जीवंत बनाने के लिए, कैबिनेट ने कांगड़ा, शिमला और मंडी में बागवानी विभाग के तीन जोन बनाने का निर्णय लिया. शिमला जोन का नेतृत्व निदेशक बागवानी करेंगे और इसमें शिमला, किन्नौर, सिरमौर, सोलन जिले और लाहौल स्पीति जिलों की स्पीति घाटी शामिल होंगे, धर्मशाला जोन की अध्यक्षता अतिरिक्त निदेशक, धर्मशाला करेंगे और कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर और ऊना जिलों को कवर करेंगे। जबकि संयुक्त निदेशक बागवानी मंडी के नेतृत्व में मंडी जोन में मंडी, कुल्लू, बिलासपुर जिले और लाहौल स्पीति जिले की लाहौल घाटी शामिल होगी।

इसने ऊना जिले में नवनिर्मित बहुउद्देशीय सांस्कृतिक परिसर स्मूरकलां का नाम लता मंगेशकर कला केंद्र के रूप में दिवंगत लता मंगेशकर के सम्मान में रखने का भी निर्णय लिया।

मंत्रि-परिषद ने भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग में संविदा आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से विभिन्न श्रेणियों के 14 पदों तथा दीर्घा परिचारक के 18 पदों तथा आउटसोर्स आधार पर स्मारक परिचारक के 17 पदों को स्वीकृति प्रदान की।

प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने तथा उद्यमियों को निवेश के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंत्रि-परिषद ने ‘हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास नीति-2019’ एवं ‘प्रोत्साहन एवं रियायतें एवं निवेश के लिए सुविधाएं प्रदान करने संबंधी नियम’ में संशोधन को अपनी स्वीकृति प्रदान की। हिमाचल प्रदेश-2019 में पदोन्नति और 31 दिसंबर, 2025 तक ‘हिमाचल प्रदेश औद्योगिक निवेश नीति-2019’ का विस्तार करने को भी मंजूरी दी।

मंत्रिमंडल ने मैसर्स अर्न्स्ट एंड यंग एलएलपी (ईवाई) के अनुबंध समझौते को 31 मार्च, 2022 तक बढ़ाने और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, निवेश प्रोत्साहन, नियामक अनुपालन बोझ, आईटी और स्टार्टअप को कम करना 1 अप्रैल, 2022।

मंत्रि-परिषद ने हमीरपुर जिले की गलौर तहसील के मौजा में एचपीएसईबी लिमिटेड के पक्ष में गरली में कनिष्ठ अभियंता कार्यालय के निर्माण के लिए 0-01-42 हेक्टेयर भूमि पट्टे पर देने की स्वीकृति प्रदान की।

इसने शिमला जिले की ठियोग तहसील में पटवार सर्किल संतोग बनाने को अपनी मंजूरी दी।

बैठक में जिला लाहौल स्पीति के झालमा में नई उप-तहसील खोलने के साथ ही विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों को सृजित करने और भरने का निर्णय लिया गया.

मंत्रि-परिषद ने जिला लाहौल स्पीति की उप तहसील उदयपुर को स्तरोन्नत करने के साथ ही विभिन्न श्रेणियों के चार पद सृजित करने एवं भरने का भी निर्णय लिया।

इसने मंडी जिले के मोहल मोर्टन से पटवार सर्कल रोसो को निकालकर मंडी जिले की सरकाघाट तहसील के पटवार सर्कल संधोत में शामिल करने को मंजूरी दी.

मंत्रिमण्डल ने निर्णय लिया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए प्रारंभिक/उच्च शिक्षा विभागों में पहले से कार्यरत एसएमसी शिक्षकों की सेवा अवधि के आधार पर जारी रखी जाए।

बैठक में शासकीय उच्च विद्यालय सुधरानी एवं शासकीय उच्च विद्यालय चपलाहन-डीडर को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, शासकीय मध्य विद्यालय कालनी एवं नारायण बान को शासकीय उच्च विद्यालय एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय कंडी कोछड़ा एवं मझन को शासकीय मध्य विद्यालय में स्तरोन्नत करने एवं भरने के साथ-साथ उन्नयन को भी स्वीकृति प्रदान की गई। विभिन्न श्रेणियों के 24 पदों में से।

साथ ही मण्डी जिले के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झटिंगरी में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने के साथ-साथ व्याख्याताओं के तीन पद सृजित करने और भरने का भी निर्णय लिया।

बैठक में कांगड़ा जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमलेला में व्याख्याताओं के दो पदों के सृजन एवं भरने के साथ विज्ञान की कक्षाएं प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया।

साथ ही मण्डी जिले के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तानेहाद में विज्ञान की कक्षाएं प्रारंभ करने एवं व्याख्याताओं के तीन पदों को भरने के साथ ही अपनी स्वीकृति प्रदान की।

बैठक में जिला मण्डी के ग्राम पंचायत बारा के ग्राम गुधर, कुल्लू जिले के ग्राम बारी, बिलासपुर जिले के ग्राम मडग्राम, सोलन जिले के ग्राम शमती, सोलन जिले के ग्राम कुरगल एवं कून तथा मण्डी के ग्राम सोली में नये पशु औषधालय खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की गयी. जिला।

मंत्रि-परिषद ने विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन एवं भरने के साथ-साथ मण्डी जिले में पशु चिकित्सा औषधालय सियोह को पशु चिकित्सा अस्पताल में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया। इससे क्षेत्र की 11 पंचायतों की 8000 से अधिक आबादी को लाभ होगा।

बैठक में विभिन्न श्रेणियों के पांच पदों के सृजन एवं भरने के साथ ही मण्डी जिले के दुर्गापुर में पशु चिकित्सालय खोलने का निर्णय लिया गया.

बैठक में ऊना जिले के कुटलेहर विधानसभा क्षेत्र के चमियारी में विभिन्न श्रेणियों के पांच पदों के सृजन एवं भरने के साथ नया पशु चिकित्सालय खोलने का निर्णय लिया गया.

ग्राम पंचायत घरोट में विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन एवं भरने के साथ ही नया आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की भी स्वीकृति प्रदान की गयी.

बैठक में विभिन्न श्रेणियों के 9 पदों के सृजन एवं भरने के साथ-साथ कांगा जिले के ग्राम थंडोल एवं मोरला में नये आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने का भी निर्णय लिया गया।

मंत्रि-परिषद ने डॉ. लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक मण्डी के नवीन सृजित विभागों में सहायक प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक के 11 पदों को नियमित आधार पर भरने के अलावा महाविद्यालय के रेडियोथैरेपी विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 16 पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की। अनुबंध के आधार पर।

साथ ही अटल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशियलिटी चमियाना, शिमला में रेडियोलॉजिकल सेफ्टी ऑफिसर का एक पद सृजित करने एवं भरने को भी स्वीकृति प्रदान की।

इसने आईजीएमसी शिमला के ट्रॉमा सेंटर में ईएनटी में सहायक प्रोफेसर के एक पद को सृजित करने और भरने का निर्णय लिया।

मंत्रि-परिषद ने चम्बा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुंदला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के 3 पदों को संविदा आधार पर सृजित करने एवं भरने का निर्णय लिया।

बैठक में विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन एवं भरने के साथ ही चम्बा जिले के करवल गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की भी स्वीकृति प्रदान की गयी.

बैठक में जिला लाहौल स्पीति के ग्राम गुमरंग एवं छलिंग में स्वास्थ्य उपकेन्द्र खोलने के अलावा स्वास्थ्य उप केन्द्रों लोट को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने के साथ ही विभिन्न श्रेणियों के पांच पदों के सृजन एवं भरने को भी स्वीकृति प्रदान की।

मंत्रि-परिषद ने स्वास्थ्य विभाग में संविदा के आधार पर चिकित्सा अधिकारियों के 144 पदों को वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से सभी औपचारिक औपचारिकताओं को सख्ती से पूरा करने का निर्णय लिया।

बैठक में बिलासपुर जिले के बरमाना में विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन एवं भरने के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया.

बैठक में किन्नौर जिले की निचार तहसील के नाको में विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन एवं भरने के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का भी निर्णय लिया.

बैठक में कुल्लू जिले के मलाणा में आवश्यक पदों के सृजन और भरने के साथ स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!