Himachal Pradesh

प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास (शहरी) से मिली सहायता से लाभार्थी सुखदेवी  के द्वारा बनाये गए के घर पर  राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने किया विजिट

प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास (शहरी) से मिली सहायता से लाभार्थी सुखदेवी  के द्वारा बनाये गए के घर पर  राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने किया विजिट
लाभार्थी पूर्ण चंद एव सुखविंदर कौर से भी की बात।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत अभी तक ऊना नगर परिषद के तहत 598 घर स्वीकृत हुए हैं जिसमे से 415 बन जा चुके हैं तथा जिसमें प्रत्येक लाभार्थी को 165000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है तथा अभी तक 9.50 करोड़ रुपये लाभार्थियों को जारी किए जा चुके हैं।
जिलाधीश  राघव शर्मा, एस०डी०एम० निधी पटेल,
नगर परिषद अध्यक्षा पुष्पा देवी, पार्षद विनोद पूरी, सुखविंदर सिंह, कैप्टन चरणदास, मीनाक्षी – बी०जे०पी० महिला मोर्चा प्रदेश सचिव। नगर परिषद से अश्वनी कुमार- अधिशाषी अभियंता, राजेन्द्र सैनी – कनिष्ठ अभियंता ,प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) से मनोज शर्मा, अंजू सोनी, आदित्य पाठक, सुशील कुमार अमन कुमार, प्रेम कुमार, राकेश कुमार, विजय कुमार, राजू, परमजीत आदि मौजूद रहे।

 

सुखदेवी लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) राज्यपाल जी का अपने घर मे फूल देकर स्वागत करते हुए।      
लाभार्थी के कहने पर पी चाय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!