Himachal Pradesh

चिंतपूर्णी में खुला केसीसी बैंक का 108वां एटीएम, उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने किया उद्घाटन 

चिंतपूर्णी में खुला केसीसी बैंक का 108वां एटीएम, उद्योग मंत्री ने किया उद्घाटन, 
लोगों को बैंक के नजदीक ही मिलेगी पैसे निकालने की सुविधा।
ऊना, 27 नवंबर – उद्योग एवं परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर ने आज चिंतपूर्णी में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक समित की शाखा में नए एटीएम का उद्घाटन किया। इससे पूर्व कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष डॉ राजीव भारद्वाज ने उद्योग मंत्री का स्वागत किया। 
उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने विधिवत पूजा अर्चना कर नए एटीएम की ओपनिंग की। कांगड़ा कॉपरेटिव बैंक का ये 108वां एटीएम है। वंही देहरा जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा ने इस दौरान मांग रखी की जसवां परागपुर क्षेत्र में भी समनोली व साथ लगती पंचायतों में लोगों की सुविधा के लिए एक काउंटर खोला जाए जिसको लेकर डॉ राजीव भारद्वाज ने आश्वासन दिया कि शीघ्र संजीव शर्मा की इस मांग को पूरा किया जाएगा। कांगड़ा सहकारी बैंक सीमित के अध्यक्ष डाॅ राजीव भारद्वाज ने इस अवसर पर कहा कि माता चिंतपूर्णी के दरबार में कांगड़ा बैंक का ये 108वां एटीएम है और लोगों की सुविधा के लिए ही इसको खोला गया है। उन्होंने कहा कि इस एटीएम में मां के दरबार आने वाले श्रदालुओं को भी लेन देन की सुविधा मिल सकेगी। 
एटीएम के उद्घाटन के पश्चात बैंक प्रबंधन ने विक्रम ठाकुर शॉल पहनाकर सम्मानित भी किया वहीं चिंतपूर्णी मन्दिर ट्रस्टियों ने भी माता रानी की चुनरी देकर मंत्री विक्रम ठाकुर को सम्मानित किया। इस मौके पर कांगड़ा बैंक के चेयरमैन डाॅ राजीव भारद्वाज, कांगड़ा कॉपरेटिव बैंक के डायरेक्टर पवन लम्बरदार, लेखराज, बैंक मैनेजर रणजीत सिंह डडवाल, बैंक के क्लर्क पवन कुमार, देहरा जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा, छपरोह की प्रधान शशि कालिया, गंगोट की प्रधान ऐश्वर्या शर्मा, नारी की प्रधान अलका संधू, समनोली के प्रधान कुलदीप कुमार, पूर्व प्रधान राकेश समनोल, राजेश पराशर व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
……..

पीएनबी बैंक बचत भवन अजीत टावर में स्थानांतरित

ऊना, 27 नवंबर: पीएनबी शाखा कार्यालय बचत भवन ऊना एवं ओबीसी ऊना का विलय करके बचत भवन शाखा से 50 मीटर दूरी पर अजीत टावर, नजदीक विशाल मेगा मार्ट में स्थानांतरित किया गया है। ऊना में पंजाब नेशनल बैंक की नए कार्यालय का शुभारंभ 1008 सुग्रीवानंद महाराज डेरा बाबा रूद्रानंद के परम शिष्य हेमानंद ने किया। यह जानकारी पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख विनीश चावला ने दी।
इस अवसर पर मुख्य जिला अग्रणी प्रबंधक जयपाल भनोट, मुख्य प्रबंधक शाखा ऊना युवराज आनंद सहित सुशील भाटिया व राजेश कुमार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!