Himachal Pradesh

डी सी ऊना राघव शर्मा भी हुए आईसोलेट: डीसी आफिस में एक कर्मचारी पॉजीटिव, कुछ ब्रांच 48 घंटे के लिए बंद

उपायुक्त कार्यालय में एक कर्मचारी पॉजीटिव, कुछ ब्रांच 48 घंटे के लिए बंद

 

जिलाधीश ऊना राघव शर्मा भी हुए आईसोलेट, कोविड टेस्ट करवाएंगे

 

ऊना (5 अप्रैल)- उपायुक्त कार्यालय में एक कर्मचारी के कोविड पॉजीटिव आने के बाद कार्यालय की कुछ ब्रांच को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। डीसी चैंबर व पीएस ऑफिस ब्रांच को फिलहाल बंद करने के आदेश दिए गए हैं। सैनिटाइजेशन करने के उपरांत यह सभी ब्रांच बुधवार को खुलेंगी। कर्मचारी के कोविड पॉजीटिव आने के बाद उपायुक्त ऊना राघव शर्मा भी 48 घंटे के लिए अपने आवास पर आईसोलेट हो गए हैं और नियमानुसार अपना कोविड टेस्ट करवाएं।

 

इस संबंध में जानकारी देते जिलाधीश राघव शर्मा ने कहा कि उपायुक्त कार्यालय की बंद की गई सभी ब्रांच के कर्मचारियों व अधिकारियों के टेस्ट करवाए जाएंगे। वह स्वयं भी कोविड टेस्ट की जांच प्रक्रिया से गुजरेंगे। इसके अतिरिक्त सहायक आयुक्त ब्रांच तथा जिला राजस्व अधिकारी ब्रांच के अधिकारियों व कर्मचारियों के भी बारी-बारी से टेस्ट करवाए जाएंगे। उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि कोरोना के प्रति एहतियात बरतें। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें तथा उचित दूरी के नियम का पालन करें। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, इसलिए बेहद आवश्यक है कि सर्दी, खांसी, बुखार अथवा सांस लेने में दिक्कत होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में जाकर अपना टेस्ट करवाएं।

डीसी राघव शर्मा ने कहा कि देर से अस्पताल पहुंचने के कारण ही जिला में कोरोना से मौतें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि पॉजीटिव व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद बिना टेस्ट करवाए घर से बाहर न निकलें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग करें क्योंकि यह सभी के हित में है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!