School Closed: 15 अप्रैल तक नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, कोरोना के चलते राज्य सरकार ने लिया फैसला
- स्कूल दोबारा खोलने पर 15 अप्रैल के बाद फैसला लिया जाएगा
- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले कोचिंग संस्थान खुले रहेंगे
- नर्सिंग, मेडिकल व डेंटल कॉलेज भी खुले रहेंगे
- बोर्ड या अन्य परीक्षा केंद्रों का उचित सैनिटाइजेशन किया जाएगा
शिमला: कोरोना संक्रमण अब देश में जिस प्रकार बेकाबू होता जा रहा है ,स्कूली छात्रों में बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को देखते हुए अब अधिकांश राज्य सरकारें स्कूल और कॉलेज को दोबारा बंद करने का फैसला लेने पर मजबूर हैं। पंजाब, महराष्ट्र, गुजरात समेत कई अन्य राज्यों के बाद अब हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए ऑफलाइन क्लासेज़ पर 15 अप्रैल तक के लिए पाबंदी लगा दी गई है।
प्रदेश सरकार ने कहा है कि स्कूल, कॉलेजों को दोबारा खोलने के बारे में 15 अप्रैल को निर्णय लिया जाएगा।प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले कोचिंग संस्थान, नर्सिंग, मेडिकल व डेंटल कॉलेज खुले रहेंगे। लेकिन इन संस्थानों में कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। बोर्ड या अन्य परीक्षा केंद्रों का उचित सैनिटाइजेशन किया जाएगा। इस संबंध में हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की ओर से शनिवार सुबह आदेश जारी कर दिए हैं। आवासीय सुविधाओं वाले स्कूलों, संस्थानों को अपने छात्रावासों को बंद करने की आवश्यकता नहीं होगी लेकिन इन्हें कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना होगा।