अंब (ऊना)। अंब क्षेत्र के एक व्यापारी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक अज्ञात युवक ने दूध के व्यापारी मैसर्ज ज्योति ट्रेडर्स के मालिक मुकेश जसल सुपुत्र शेर सिंह जसल जो कि हमीरपुर रोड अंब में दूध और ब्रेड के सप्लायर हैं को फोन कर स्वयं को भारतीय सेवा का जवान बताया जोकि ब्रह्मपुर आर्मी कैंटीन का कर्मचारी बताया। युवक ने व्यापारी से फोन पर ही सामान का ऑर्डर लिखवाया और विश्वास में लेकर डिलीवरी के लिए कहा।बताया जा रहा है कि व्यापारी ने युवक पर भरोसा करते हुए ऑर्डर की तैयारी कर ली। इसके बाद युवक ने व्यापारी को पेमेंट करने का झांसा दिया और मोबाइल पर एक पेमेंट स्क्रीनशॉट भेज दिया। युवक ने यह भी कहा कि उससे गलती से ज्यादा राशि ट्रांसफर हो गई है और व्यापारी से अतिरिक्त रकम वापस भेजने को कहा।व्यापारी ने युवक की बातों पर विश्वास करते हुए करीब 40,000 रुपये की राशि उसे वापस भेज दी। लेकिन जब व्यापारी ने दोबारा संपर्क करने की कोशिश की तो युवक का फोन बंद मिला। इसके बाद व्यापारी को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है।पीड़ित व्यापारी ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवा दी है ।

