Chandigarh

” सभी चंडीगढ़ व्यापारियों का लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शन”

आज चंडीगढ़ के विभिन्न मार्केटके व्यापारियों ने मिलकर नए लॉकडाउन के ख़िलाफ़ अपना रोष प्रदर्शन किया

“All Chandigarh traders protest against lockdown”

व्यापारियों का मानना है की करोना कुछ दुकानों के खुलने से नहीं बढ़ेगा अगर प्रशासन को लॉक डाउन को तोड़ना है तो संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जाये क्योंकि मार्केट में अभी भी दुकानें खुली है जिसके चलते लोगों की आवाजाही हो रही है और करोना बढ़ रहा है. सारे व्यापारियों का यही मानना है की करोना को अगर खत्म करना है तो संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जाए या गैर जरूरी समान की दुकानों को भी खोला जाए क्योंकि किराया उनको भी देना है परिवार उनको भी चलाना है और सिर्फ 30 परसेंट गैर जरूरी सामान की दुकानों से करोना नहीं फैलता है या ऑड इवन पैटर्न के अंतर्गत सारी दुकाने बारी बारी से खोली जाएं जो हमारी मांग है. सेक्टर 48 मार्केट से श्री बलदेव सिंह सेक्टर 35 मार्केट से श्री गगनदीप सिंह सेक्टर 32 मार्केट से श्री जगदीप महाजन , सेक्टर 45से श्री श्याम सिंह सेक्टर 32/33 एसोसिएशन से श्री रणवीर सिंह, व्यापार मंडल से  राजकुमार बत्रा,  अनिल कुमार , सनी सहगलएस कुमार और समस्त सदस्य.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!