Punjab

Gangster जग्गू भगवानपुरिया की याचिका पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस किया जारी

जेल में अपने एनकाउंटर का खतरा बता हाईकोर्ट से मांगी है सुरक्षा

कुख्यात Gangster जग्गू भगवानपुरिया की याचिका पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर दिया है। जग्गू भगवानपुरिया इस समय बठिंडा जेल में है और उसने जेल में उसे एकांत में रखे जाने और अपने एनकाउंटर का खतरा बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।

जग्गू भगवानपुरिया ने हाईकोर्ट को बताया है कि उसे अब बठिंडा जेल जिसे Dead Zone कहा जाता है, वहां अन्य गैंगस्टर के साथ रखा हुआ है। इस जेल में उसके मानवीव अधिकारों का खुले-आम उलंघन किया जाता है, उसे हर रोज 22 घंटों तक बिना किसी सुविधाओं के अकेले रखा जाता है और यहां और भी कई गैंगस्टर हैं, इसलिए इस जेल में कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। उसे डर है कि उसकी जेल में ही हत्या की जा सकती है। वह गुरदासपुर के भगवानपुर का रहने वाला है, उसकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है और उसकी एक छोटी बेटी है जो अपने दादा-दादी के साथ रहती है। इसलिए उसे इस जेल से गुरदासपुर जेल में शिफ्ट किया जाए जहां वह अपनी बेटी और परिवार से भी मिल सके। हाई कोर्ट ने याचिका पर अब पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांग लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!