अनुराग ठाकुर की डिजिटल स्ट्राइक! देश विरोधी कंटेंट वाले 20 वेबसाइट-यूट्यूब चैनल होंगे बंद
अनुराग ठाकुर की डिजिटल स्ट्राइक! देश विरोधी कंटेंट वाले 20 वेबसाइट-यूट्यूब चैनल होंगे बंद
Anti-India content: इन वेबसाइट्स और YouTube चैनल्स के माध्यम से फेक न्यूज और भारत विरोधी कंटेंट फैला कर भय और भ्रम की स्थिति फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। भारत विरोधी दुष्प्रचार और फर्जी खबरें फैलाने के लिए 20 YouTube चैनलों और दो वेबसाइटों को ब्लॉक किए जाने के कुछ दिनों बाद, सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने चेतावनी दी कि सरकार देश के खिलाफ “षड्यंत्र रचने” वालों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रखेगी।इन चैनल्स को बैन करने के बाद सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा था कि YouTube चैनल इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस की सहायता से ‘भारत विरोधी’ सामग्री चला रहे थे. 2 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर के साथ ‘नया पाकिस्तान’ नाम का एक YouTube चैनल भारत में किसानों के विरोध, अनुच्छेद 370 और अयोध्या मामले पर ‘झूठी खबरें’ स्ट्रीम कर रहा था. इन वेबसाइट्स और यूट्यूब चैनल्स के माध्यम से फेक न्यूज और भारत विरोधी कंटेंट फैला कर भय और भ्रम की स्थिति फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।