Punjab
पंजाब में Drug Free हों चुनाव, हाईकोर्ट ने Election Commission of India से किया जवाब तलब
पंजाब में अगले महीने विधान सभा चुनाव होने जा रहे हैं और इन चुनावों में ड्रग्स का इस्तेमाल न हो और इस पर पूरी तरह से नकेल कस इन चुनावों को Drug Free चुनाव बनाया जा सके, इसके लिए हाईकोर्ट ने अब संज्ञान ले
Election Commission of India को नोटिस जारी कर 20 जनवरी तक इस पर अपना जवाब दाखिल करने के आदेश दे दिए हैं।
हाईकोर्ट ने कहा की राज्य में ‘Drugs for Vote’ के पहले भी मामले सामने आते रहे हैं। 2012 के चुनावों में दौरान सिर्फ एक महीने में ही राज्य में 55 किलों हेरोइन और 430 किलो पॉपी हस्क जब्त की गई थी। यह हालत बेहद गंभीर हैं, ऐसे में हाईकोर्ट ने अब इस मामले में ‘Drugs for Vote’ पर लगाम लगाने और इन चुनावों को Drug Free चुनाव बनाए जाने को लेकर Election Commission of India को नोटिस जारी पर 20 जनवरी को इस पर अपना जवाब दाखिल करने के देश दे दिए हैं।