दिल्ली भाजपा सिख प्रकोष्ठ ने केंद्रीय ग्रहमंत्री निशित प्रामाणिक से मुलाकात
दिल्ली भाजपा सिख प्रकोष्ठ का डेलीगेशन ने आज केंद्रीय ग्रहमंत्री निशित प्रामाणिक से मुलाकत की है । जिस की आगवाई एडवोकेट सुखप्रीत सिंह मल्होत्रा के द्वारा की गई । इस मीटिंग के दौरान सिख मसलो व 1984 सिख दंगो को ले कर बातचीत हुई । एडवोकेट सुखप्रीत सिंह मल्होत्रा ने कहा कि अभी भी के सिखों के नरसंहार किए हुए कई मामलों में कार्यवाही नही हो पायी है । कमलनाथ व जगदीश टाईटलर ज़ेसे अन्य कई लोग है, जो अभी भी सलाख़ों के पीछे नही जा पाए ।
मल्होत्रा ने कहा के हम सज्जन सिंह पर की गयी कार्यवाही पर आभार व्यक्त करते है । किन्तु बहुत सारे लोगों के ऊपर अभी भी कार्यवाही होनी बाक़ी है क्योंकि जगदीश टाईटलर जेसे गुंडे अभी भी कांग्रेस का समर्थन ले कर बाहर घुम रहे है। सिखों के मसलो के लिए स्पेशल नोडल ऑफ़िस नियुक्त करने की भी चर्चा हुई । केंद्रीय मंत्री निशांत प्रमाणिक ने कार्यवाही करने और नोडल ऑफ़िस नियुक्ति का आश्वासन दिया । इस मीटिंग में एडवोकेट सुखप्रीत मल्होत्रा के साथ सवर्णजीत सिंह सनी भी मौजूद थे जिन्होंने 1984 में अपने परिजनों को खोया है ।