Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश सचिवालय में कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के स्थान पर लिपिक के 100 पदों को भरने को मंजूरी

शिमला 30 नवम्बर, 2021

मंत्रिमण्डल के निर्णय

 

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में हिमाचल प्रदेश सचिवालय में कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के स्थान पर लिपिक के 100 पद भरने तथा वर्ष 2022 और 2023 में संभावित रिक्तियों के दृष्टिगत लिपिक के 50 पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की।

मंत्रिमण्डल ने राज्य में स्वर्ण जयन्ती परम्परागत बीज सुरक्षा एवं संवर्द्धन योजना प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य पारम्परिक फसलों के उत्पादन व उत्पादक क्षमता में वृद्धि, पारंपरिक फसलों की पोषण सुरक्षा में सुधार और किसानों की आय दोगुनी करना है।

 

मंत्रिमण्डल ने वर्ष 2020-21 के लिए अटल स्कूल वर्दी योजना के अन्तर्गत कक्षा पहली, तीसरी, छठी और नवीं कक्षा के बच्चों को स्कूल बैग प्रदान करने के उद्देश्य से इनकी खरीद, आपूर्ति और वितरण के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा ई-निविदा के एल-1 निविदादाता मैसर्ज हाई स्पिरिट कमर्शियल वैंचर्ज प्राइवेट लिमिटेड को स्वीकृति प्रदान की। इससे प्रदेश की विभिन्न राजकीय पाठशालाओं में अध्ययनरत लगभग तीन लाख विद्यार्थियों को लाभ होगा और इस पर लगभग नौ करोड़ रुपये की राशि व्यय की जाएगी।

 

बैठक में वर्ष 2020-21 के लिए पथ कर (टाॅल) इकाइयों की टाॅल फीस को कम करने/इसमें छूट देने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। यह निर्णय पिछले वर्ष जून, 2020 से सितम्बर, 2020 के मध्य राज्य में केवल आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई में लगे वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति प्रदान करने के कारण इन इकाइयों को हुए घाटे विशेष तौर पर ऐसी टाॅल इकाइयां, जिन्होंने अपने नवीनीकरण के लिए पूरी राशि का भुगतान किया था, उनकी ओर से पथ कर फीस में छूट अथवा इसे कम करने तथा मासिक किस्त के भुगतान के सम्बन्ध में प्रस्तुत की गई मांग के आधार पर लिया गया।

 

मंत्रिमण्डल में मैसर्ज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का अनुबंध 6.18 करोड़ रुपये के बिना किसी कर भुगतान के साथ 1 मई, 2021 से 30 अप्रैल, 2022 तक बढ़ाने का निर्णय लिया बशर्ते आबकारी विभाग ये सेवाएं आंतरिक स्तर पर अपने अधीन लाने के लिए तंत्र विकसित करेगा।

 

मंत्रिमंडल ने मंडी में नया विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए दि सरदार पटेल यूनिवर्सिटी, मंडी, हिमाचल प्रदेश (स्थापना एवं विनिमयन) बिल, 2021 प्रदेश विधानसभा में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया।

 

बैठक में प्रदेश में सतत् परिवहन व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए बिजली चालित वाहनों के विकास और विद्युत चालित वाहनों के निर्माण में वैश्विक केन्द्र बनाने और सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्र में इन वाहनों के लिए चार्जिंग अधोसंरचना विकसित करने तथा विद्युत चालित वाहनों के विनिर्माण में लगे उद्योगों को अनुदान और अन्य प्रोत्साहन प्रदान करने के दृष्टिगत इलैक्ट्रिक व्हीकल पाॅलिसी के ड्राफ्ट को स्वीकृति प्रदान की गई।

 

मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा जिला की फतेहपुर तहसील के अन्तर्गत रे में उप- तहसील खोलने और इसके लिए विभिन्न श्रेणी के 12 पदों के सृजन को स्वीकृति प्रदान की।

 

बैठक में शिमला जिला की जुन्गा उप-तहसील को स्तरोन्नत कर तहसील का दर्जा प्रदान करने की स्वीकृति दी गई।

 

कुल्लू जिला की भुंतर तहसील के अन्तर्गत जरी में उप-तहसील खोलने और इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों के सृजन को भी स्वीकृति प्रदान की गई है।

 

बैठक में शहरी क्षेत्रों में लागू प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के अन्तर्गत स्ट्रीट वेंडर्ज व रेहड़ी वालों इत्यादि के लिए स्वीकृत ऋण के लिए हाइपौथिकेशन अनुबंध पर स्टाम्प ड्यूटी घटाकर न्यूनतम 10 रुपये करने का भी निर्णय लिया गया।

 

बैठक में कुल्लू जिला के आनी विधानसभा क्षेत्र के सवाड़ में जल शक्ति विभाग का नया उप-मण्डल स्थापित करने का निर्णय लिया गया।

 

मंत्रिमण्डल ने मण्डी जिला के करसोग क्षेत्र के अंतर्गत चुराग में जल शक्ति विभाग का उपमण्डल और माहुनाग स्थित सवामाहंू में जल शक्ति विभाग का सेक्शन कार्यालय खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के चार पदों के सृजन को स्वीकृति प्रदान की।

 

बैठक में चम्बा जिला के पांगी क्षेत्र के किलाड़ में जल शक्ति विभाग का मण्डल तथा भरमौर क्षेत्र के साच (पांगी) में जल शक्ति विभाग का उप मण्डल खोलने को स्वीकृति दी गई।

 

मंत्रिमण्डल ने चम्बा जिला के भरमौर विधानसभा के अन्तर्गत शिक्षा खण्ड मैहला की ग्राम पंचायत सुनारा के ततारी गांव, शिक्षा खण्ड गैहरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत फट्टी गैहरा के अटाला गांव, शिक्षा खण्ड पांगी स्थित किलाड़ की ग्राम पंचायत शूण के गांव टांवा और ग्राम पंचायत सेचू के गांव पुष्वाश चास्क राजकीय प्राथमिक पाठशालाएं खोलने को स्वीकृति दी।

 

बैठक में मण्डी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत रैंस गांव तथा सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के चिराल में प्राथमिक पाठशालाएं खोलने की भी स्वीकृति प्रदान की गई।

 

मंत्रिमण्डल ने कुल्लू जिला के आनी खण्ड में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला देवरी को स्तरोन्नत कर राजकीय माध्यमिक पाठशाला बनाने और इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के पदों को सृजन करने की स्वीकृति दी गई।

 

बैठक में सोलन जिला के राजकीय महाविद्यालय कंडाघाट में गणित विषय की कक्षाएं प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया।

 

मंत्रिमण्डल ने मेडस्वान फाउंडेशन को पूर्व में जारी लैटर आॅफ अवार्ड को कार्याेत्तर स्वीकृति देने तथा चार वर्षों के लिए इस फाउंडेशन को लैटर आॅफ अवार्ड की स्वीकृति और प्रदेश में एनएए-108/जेएसएसके-102 एम्बुलेंस के संचालन और मरम्मत के लिए इसके साथ त्रिकोणीय समझौता करने को अपनी स्वीकृति प्रदान की गई।

 

बैठक में जिला मंडी के सरोआ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा बस्सी में स्वास्थ्य उपकेंद्र आवश्यक पदों के सृजन सहित खोलने का निर्णय लिया।

 

मंत्रिमंडल ने जिला कुल्लू की लग घाटी के दुंगधरी गड़ मंे आवश्यक पदों के सृजन सहित स्वास्थ्य उप-केंद्र खोलने का निर्णय लिया।

 

बैठक में जिला मंडी के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमनी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक पदों के सृजन के साथ स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया।

 

मंत्रिमण्डल ने कुल्लू जिला की कुल्लू तहसील के मोहाल रोपड़ी में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड को भुट्टी में 33/11 केवी 2 गुणा 1.16 एमवीए उप मण्डल स्थापित करने के लिए 0-12-00 हेक्टेयर भूमि 99 वर्षों की लीज पर 1200 रुपये प्रति वर्ष के लीज मूल्य पर देने का निर्णय लिया।

 

बैठक में वायु सेना केन्द्र डलहौजी के लिए भारतीय वायुसेना, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार को नियमों और निर्देशों में छूट प्रदान करते हुए एक विशेष मामले के तहत मोतीटिब्बा में 766 वर्गमीटर भूमि एक रुपये टोकन मूल्य पर स्थानान्तरित करने को स्वीकृति दी गई।

 

मंत्रिमण्डल ने कुल्लू जिला के मनाली में बहुमंजिला कार पार्किंग और बस अड्डे के निर्माण के लिए हिमाचल प्रदेश बस अड्डा प्रबन्धन और विकास प्राधिकरण को मोहाल कस्वाती नसोगी, मनाली और मोहाल कस्वाती छियाल विहा, मनाली में 1-65-83 हेक्टेयर वन भूमि 99 वर्षों की लीज पर 16,583 रुपये प्रतिवर्ष के लीज मूल्य और इसमें प्रति पांच वर्ष पश्चात् पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी पर प्रदान करने को अपनी स्वीकृति दी।

 

मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा जिला की धर्मशाला तहसील और मौजा के अन्तर्गत 00-05-10 हेक्टेयर भूमि कांगड़ा आट्र्स प्रोमोशन सोसायटी (पंजीकृत), धर्मशाला को 99 वर्ष की लीज पर 13158 रुपये वार्षिक लीज मूल्य जिसमें कि प्रति पांच वर्ष पश्चात पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी पर प्रदान करने को भी स्वीकृति दी।

 

बैठक में सिरमौर जिला में स्थानीय लोगों को सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत पटवार वृत्त चाड़ना को नौहराधार तहसील से उप-तहसील हरिपुरधार में स्थानान्तरित करने को भी स्वीकृति प्रदान की।

 

मंत्रिमण्डल ने ऊना जिला में पुलिस चैकी मैहतपुर को स्तरोन्नत कर पुलिस थाना बनाने और इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 19 पदों के सृजन को अपनी स्वीकृति दी।

 

बैठक में कांगड़ा जिला के नूरपुर स्थित पुलिस उप अधीक्षक के कार्यालय को स्तरोन्नत कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करने को स्वीकृति दी।

 

मंत्रिमण्डल में मण्डी जिला में ग्राम पंचायत धरोट को विकास खण्ड गौहर से स्थानान्तरित कर विकास खण्ड निहरी में शामिल करने को अपनी स्वीकृति दी।

 

बैठक में कुल्लू जिला के दयोठा और कोट में आवश्यक पदों के सृजन के साथ स्वास्थ्य उप केन्द्र खोलने को मंजूरी दी गई।

 

मंत्रिमण्डल ने मण्डी जिला के खन्यौल बगड़ा, चरखड़ी, सेरी और जयदेवी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने और इन केन्द्रों के संचालन के लिए आवश्यक पदों के सृजन को स्वीकृति प्रदान की।

 

बैठक में मंडी जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दवाड़ा को 50 बिस्तर वाले नागरिक अस्पताल में विभिन्न श्रेणियों के 11 पदों के सृजन सहित स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया।

 

जिला मंडी विशेषकर जंजैहली क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मंत्रिमंडल ने जंजैहली स्थित पर्यटन विभाग के सांस्कृतिक केंद्र के स्तरोन्नयन, संचालन तथा प्रबंधन का कार्य एकल बोली लगाने वाले मेसर्स गेबल्स प्रमोटर्स प्राईवेट लिमिटेड चंडीगढ़ को प्रदान करने को स्वीकृति प्रदान की।

 

बैठक में मंडी में पर्यटन विभाग के पी.पी.पी मोड के तहत सुविधा केंद्र के स्तरोन्नयन, संचालन तथा प्रबंधन को सबसे अधिक बोली लगाने वाले मेसर्ज एग्री कन्सलटन्टस प्राईवेट लिमिटेड नई दिल्ली-मेसर्ज लाॅर्डस इन हाॅटल्स एवं डवेल्पर्स प्राईवेट लिमिटेड (कन्सोरटियम) को प्रदान करने का निर्णय लिया।

 

बैठक में आयुर्वेदिक अस्पताल केलंग का नाम श्री टाशी छेरिंग आयुर्वेदिक अस्पताल केलंग रखने का निर्णय लिया गया। यह निर्णय प्रसिद्ध चिकित्सक को सम्मान प्रदान करने के लिए लिया गया।

 

मंत्रिमंडल ने जिला सोलन के श्री गुग्गामाड़ी मेला सुबाथू को जिला स्तरीय मेला घोषित करने का निर्णय लिया।

 

बैठक में राज्य में कोविड-19 की स्थिति तथा तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों को लेकर एक प्रस्तुति भी दी गई।

 

बैठक में राजस्व मामलों के सुचारू निस्तारण के लिए राज्य के उपमण्डलों में सी श्रेणी के कार्यालय कानूनगो के 41 पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की गई।

 

बैठक में जिला शिमला की तहसील कोटखाई में नई सृजित उप-तहसील कलबोग के सुचारू कामकाज के लिए विभिन्न वर्गों के 12 पदों को भरने का निर्णय भी लिया।

 

मंत्रिमंडल में वन विभाग में कनिष्ठ अभियन्ता (सिविल) के 12 पदों को भरने का निर्णय लिया गया।

 

बैठक में अभियोजन विभाग में डेलीवेज आधार पर सेवादार के 30 पदों को भरने का निर्णय भी लिया गया।

 

बैठक में हिमाचल प्रदेश सचिवालय में सफाई कर्मचारियों के 28 पद भरने का निर्णय भी लिया गया।

 

बैठक में हिमाचल प्रदेश ऊन संघ में ऊन निकालने वालों के दस पदों को भरने का निर्णय लिया।

 

मंत्रिमंडल ने चैधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में अधिष्ठाता के पांच पद और निदेशक के दो पद भरने का निर्णय लिया।

 

मंत्रिमंडल ने मत्स्य पालन विभाग में मत्स्य अधिकारी के दो पदों और मत्स्य क्षेत्रीय सहायक के 20 पदों को सीधी भर्ती द्वारा अनुबंध आधार पर भरने का निर्णय लिया।

 

मंत्रिमंडल ने परिवहन विभाग में मोटर व्हीकल निरीक्षकों के सात पदों को अनुबंध आधार पर भरने का निर्णय लिया।

 

मंत्रिमंडल ने अटल बिहारी वाजपेयी अभियांंित्रकी संस्थान प्रगतिनगर जिला शिमला के पाॅलिटेक्निक विंग में कंप्यूटर अभियांत्रिकी के वरिष्ठ लेक्चरर और इलेक्ट्रिकल अभियांत्रिकी का एक-एक पद सृजित करने को अपनी सहमति प्रदान की।

 

मंत्रिमंडल ने अभियोजन विभाग में कनिष्ठ आशुलिपिक के दो पदों को सीधी भर्ती द्वारा अनुबंध आधार पर भरने का निर्णय लिया।

Shimla 30th November, 2021

 

HP Cabinet Decisions

 

The Meeting of State Cabinet was held here today which was presided over by the Chief Minister Jai Ram Thakur and decided to fill up 100 posts of Clerks in place of Junior Office Assistant (IT) in H.P. Secretariat on contract basis besides filling up 50 posts of Clerks against the anticipated vacancy of clerks during the year 2022 and 2023.

In order to double the farmers income by enhancing production and productivity of traditional crops and to improve nutritional security and income of growers, the Cabinet decided to implement ‘Swaran Jayanti Paramparagat Beej Suraksha Avam Samvardhan Yojna’ in the State.

The Cabinet gave its approval for procurement, supply and distribution of school bags under ‘Atal School Vardi Yojna’ to the school students of class 1st, 3rd,6th and 9th on the basis of e-tender by Himachal Pradesh State Civil Supplies Corporation Ltd. for the year 2020-21 from L-1 bidder M/s Highspirit Commercial Ventures Private Ltd. This would benefit about three lakh students studying in different government schools of the State, on which an amount of Rs 9 crore would be spent.

It gave its nod to provide abatement/relaxation of toll fees for the year 2020-21 of Toll Units keeping in view the representations received from toll lessees especially from those who have got the toll unit renewed on full value with the request that the substantial abatement/relaxation in toll fees as well as payment of monthly instalments be given to them as inward traffic with effect from June, 2020 to September, 2020 was badly affected and only vehicle applying essential commodities were allowed to enter the State.

The Cabinet decided to extend the contract of M/s TATA Consultancy Services with effect from 1 May, 2021 to 30 April, 2022 exclusively of any taxes at the cost of Rs. 6.18 crore with the condition that the Excise Department would place a mechanism to take over the running of services internally.

It also gave its nod to introduce The Sardar Patel University, Mandi, Himachal Pradesh (Establishment and Regulation) Bill, 2021 in Himachal Pradesh Legislative Assembly for setting up of new University at Mandi.

To promote sustainable transport system for making Himachal Pradesh a global hub for electric mobility development and manufacturing of electric vehicles and to create public and private charging infrastructure for electric vehicles besides providing subsidy and incentives to the electric vehicles manufacturing industries, the Cabinet approved the Draft Electric Vehicle Policy.

It decided to open new Sub Tehsil at Rey in Fatehpur tehsil of Kangra district alongwith creation of 12 posts of different categories.

It also decided to upgrade Sub Tehsil Junga to Tehsil in Shimla district.

The Cabinet gave its approval to open new Sub Tehsil at Jari in Bhuntar tehsil of Kullu district alongwith creation of 12 posts of different categories.

It also gave its nod to reduce stamp duty to the nominal amount of Rs. 10 on the Hypothecation Agreements for loan sanctioned to the Street Vendors, rehriwala etc. under PM SVA Nidhi Scheme applicable in urban areas.

It gave its nod to create new Jal Shakti Sub Division at Shawad in Ani Vidhan Sabha area of Kullu district.

It also gave its nod to open new Jal Shakti Sub Division at Churag and a new Jal Shakti Section at (Sawa Mahu) Mahunag in Karsog area of Mandi district alongwith creation of four posts of different categories.

It also decided to open a new Jal Shakti Division at Killar ( Pangi) and new Jal Shakti Sub Division at Sach (Pangi) in Bharmour area of Chamba district.

The Cabinet decided to open new Government Primary Schools at village Tatari, Gram Panchayat Sunara, Education Block Maihla, village Atala, Gram Panchayat Fati Gaihra, Education Block Gaihra, Village Pushwash Chask, Gram Panchayat Sechoo and Village Tawan, Gram Panchayat Shoon, Education Block Pangi at Killar in Bharmour Vidhan Sabha area of Chamba district.

It also gave its consent to open new Primary Schools at village Rains in Drang Vidhan Sabha area and at village Chiral in Sundernagar Vidhan Sabha area of Mandi district.

It also decided to upgrade Government Primary School Devari, Block Ani in Kullu district to Government Middle School alongwith creation and filling up of three posts of different categories.

It gave its nod to start mathematics classes in Government Degree College Kandaghat in Solan district.

It gave its ex post facto approval of Letter of Award alongwith approval for 4 years in respect of Letter of Award to Medswan Foundation including the signing of tripartite agreement for operation and maintenance of NAS-108/JSSK-102 ambulances alongwith the Call Centre services in the State.

It decided to open Primary Health Centre at Saroa and Health Sub Centre at Bassi in Mandi district alongwith creation of requisite posts.

It also decided to open Health Sub Centre at Doongdhari Gar (Loog Valley) in Kullu district alongwith creation of requisite posts.

It also decided to upgrade Primary Health Centre Jamni to Community Health Centre in Sarkaghat vidhan sabha area of Mandi district alongwith creation of requisite posts.

The Cabinet gave its nod to provide 0-12-00 hectare land at Mohal Ropri, tehsil and district Kullu in favour HPSEB Ltd. on lease amount of Rs.1200 per year for setting up of 33/11 KV 2×1.16 MVA Sub Division at Bhutti for 99 years.

It also gave its nod to transfer 766 sq. meters land at Motitibba for Air Force Station Dalhousie in favour of Indian Air Force Ministry of Defence, Government of India free of cost by charging rupees one as token value of land in relaxation of rule/instructions as a special case.

It also decided to provide 1-65-83 hectare forest land at Mohal Kaswati Nasogi Manali and Mohal Kaswati Chhiyal Viha, Manali in favour of H.P. Bus Stand Management and Development Authority for construction of multi storeyed car parking and bus stand at Manali, district Kullu for 99 years on lease amount of Rs. 16583 per year with 5 percent increase after every five years.

The Cabinet decided to provide land measuring 00-05-10 hectare in Mauza and tehsil Dharamshala in Kangra district in favour of Kangra Arts Promotion Society (Regd.) Dharamshala on lease amount of Rs. 13,158 annually which would increase by 5 percent after every five years for 99 years.

It also decided to transfer patwar circle Charana from Tehsil Nauradhar to Sub Tehsil Haripur Dhar in Sirmaur district to facilitate the people of this patwar circle.

The Cabinet gave its nod to upgrade Police Post Mehatpur in Una district to Police Station alongwith creation of 19 posts of different categories.

It also decided to upgrade Deputy Superintendent of Police Office at Nurpur in Kangra district to Additional Superintendent of Police Office.

The Cabinet decided to include Gram Panchayat Dharot in Development Block Nihari by transferring it from Development Block Gohar in Mandi district.

It also decided to open Health Sub Centres at Dayotha and Kot in Kullu district alongwith creation of requisite posts to man these health institutions.

The Cabinet also decided to open Primary Health Centres at Khanyol Bagra, Charkhari, Seri and Jaidevi in Mandi district alongwith creation of requisite posts to manage this Centres.

It also decided to upgrade Community Health Centre Baldwara in Mandi district to 50 bedded Civil Hospital alongwith creation of 11 posts of different categories to man this Hospital.

In order to boost tourism activities in Mandi district in general and Janjehli area in particular, the Cabinet decided to award upgradation, operation and management of Cultural Centre of Tourism Department at Janjehli to single bidder M/s Gables Promoters Private Limited Chandigarh.

It also decided to award upgradation, operation and management of Convention Centre of Tourism Department at Mandi under PPP mode to highest bidder M/s AAGREE Consultants Private Ltd New Delhi-M/s Lords Inn Hotels and Developers Private Ltd. (Consortium).

It also decided to rename Ayurvedic Hospital Keylong as Shri Tashi Chhering Ayurvedic Hospital Keylong as a mark of respect to noted practitioner of Ayush System of Medicines.

The Cabinet also decided to declare Shri Guga Madi Mela Sabathu in district Solan as District level fair.

Presentation was also made on Covid-19 situation in the State and preparedness to tackle possible third wave.

It decided to fill up 41 post of Office Kanungo in ‘C’ category Sub Division of the State for smooth disposal revenue matters.

It also decided to fill up 12 posts of different categories in newly created Sub Tehsil Kalbog in tehsil Kotkhai of Shimla district for its smooth functioning.

The Cabinet decided to fill up 12 posts of Junior Engineer (civil) in Forest Department.

It also decided to fill up 30 posts of Peons in Prosecution Department on daily wage basis.

It decided to fill up 28 posts of Safai Karamchari in H.P. Secretariat.

It decided to fill up 10 posts of Sheep shearer in Himachal Pradesh Wool Federation.

The Cabinet decided to fill up five posts of Dean and two posts Directors in Chaudhary Sarwan Kumar Himachal Pradesh Agriculture University Palampur.

The Cabinet decided to fill up two posts of Fisheries Officer and 20 posts of Fisheries Field Assistant in Fisheries Department through direct recruitment on contract basis.

It decided to fill up 7 posts of Motor Vehicle Inspectors in Transport Department on contract basis.

The Cabinet gave its consent to create one post of Senior Lecturer (Computer Engineering) and one of post of Lecturer (Electrical Engineering) in Atal Bihari Vajpayee Government Institution of Engineering and Technology (Polytechnic Wing) Pragatinagar in district Shimla.

It also decided to fill up two posts of Junior Stenographer in Prosecution Department through direct recruitment on contract basis.

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!