चन्नी ने मोदी से करतारपुर कोर्रिडोर खोले जाने की मांग कर सिद्धू से उनका मुद्दा छीन लिया
कृषि कानूनों और वापिस लेने और धान की जल्द खरीद करने की भी मांग की
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर तीनों कृषि कानूनों के विवाद का हल और करतारपुर कॉरिडोर खोले जाने की मांग कर दी है।
करतापुर कॉरिडोर का मुद्दा उठा कर चन्नी ने एक तरीके से नवजोत सिंह सिद्धू का मुद्दा उनसे छीन लिया लगता है, क्योंकि करतारपुर कॉरिडोर को खोले जाने के पूरा श्रेय अब तक नवजोत सिंह सिद्धू को ही जा रहा था। पिछले लंबे समय से राजनीति से नदारद चल रहे इस मुद्दे को चन्नी ने आज हवा दे दी है और इसे खोले जाने की प्रधानमंत्री से मांग कर सीधे तौर पर नवजोत सिद्धू के मुद्दे को उठा दिया है, वो भी ऐसे समय में जब सिद्धू अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे हैं और पंजाब कांग्रेस के प्रधान पद से इस्तीफा दे चुके हैं और इस समय सिद्धू के मुद्दे भी कुछ और हैं और वह भी पिछले लंबे समय से इस मुद्दे पर बात करते नजर नहीं आ रहे थे।
इसके साथ ही चन्नी ने प्रधानमंत्री से जल्द से जल्द धान की खरीद शुरू करने की भी मांग की है। चन्नी ने प्रधानमंत्री मोदी से हुई मुलाकात पर कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें वह सम्मान दिया जो किसी भी मुख्यमंत्री को दिया जाना चाहिए, चन्नी ने कहा कि उन्होंने मेरी हर बात को बड़े ही गौर से सुना, जिसके लिए चन्नी ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद भी किया ।