Himachal Pradesh

किन्नू कार हादसे में 150 फुट खाई से घायल को निकालने वाले सोनू ठाकुर को प्रधान वीरेंद्र शर्मा ने किया सम्मानित

डेढ़ सौ फुट खाई से घायल को निकालने वाले सोनू ठाकुर को प्रधान वीरेंद्र शर्मा ने किया सम्मानित,किन्नू कार हादसे में  घायलों को बचाने के लिए उतर गया था खाई में।

 

चिंतपूर्णी 16 अगस्त:

कुछ दिन पहले मुबारिकपुर राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर मुबारिकपुर की तरफ जाते हुए किन्नू से थोड़ा आगे एक गाड़ी खाई में गिर गई थी।गाड़ी में दो लोग पति पत्नी सवार थे।कार करीब डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी थी।उसके बाद वहां भारी भीड़ इकट्ठी हो गई।लेकिन खाई की गहराई ज्यादा होने के कारण उन्हें वहां से निकालने का कोई जरिया नहीं बन रहा था।जहां सभी यह चर्चा कर रहे थे कि घायलों को कैसे बाहर निकाला जाए उसी समय सोनू ठाकुर नाम का शक्स जिसकी दुर्घटना स्थल के सामने दुकान है उसने साहस और वीरता का परिचय देते हुए खाई में उतरने की ठानी।सोनू ठाकुर बताते हैं कि लोगों के मना करने के बावजूद उनका दिल नहीं माना क्योंकि प्रथम दृष्टि में ऐसा लग रहा था कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद गाड़ी में सवार लोग शायद ही बचे हों।लेकिन उनका दिल नहीं माना और वह एक रस्सी लेकर खाई में उतर गए नीचे पहुंचने पर घायलों को हिलते देखा।घायल महिला की हालत पुरुष से कुछ ठीक थी।इसके बाद एक घायल को उठाकर 200 फुट खाई से उठा कर ऊपर ले आए और फटाफट अस्पताल भेज दिया गया।घायलों की जान बचाने को खाई में अकेले उतरे सोनू ठाकुर को देखकर वंहा खड़े बाकी लोगों ने भी सोनू ठाकुर की सहायता की।डाक्टरों की माने तो सही समय पर अस्पताल पहुंचने की वजह से इलाज हो सका, वरना कुछ अनिष्ट भी हो सकता था।सोनू ठाकुर की बहादुरी चर्चा का विषय बनी है।घायल के माता पिता व अन्य लोग सोनू ठाकुर की बहादुरी को नमन और उसका धन्यवाद कर रहे हैं।जब घंगरेट के प्रधान वीरेंद्र शर्मा को इस बारे में पता चला तो हो स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रधान ने उन्हें सम्मानित किया और कहा की सोनू ठाकुर की मानसिकता व सोच जैसे लोगों की समाज को बहुत आवश्यकता है।सोनू ने घायलों की मदद कर एक मिसाल पेश की है युवाओं को सोनू ठाकुर से प्रेरणा लेनी चाहिए।

पैराफिट लगे होते तो  खाई में गिरने से बच सकती थी गाड़ी

सुरक्षा के लिए पैराफिट लगे होते तो शायद कार खाई में गिरने से बच सकती थी।स्थानीय लोगों के अनुसार जिस जगह पर यह हादसा हुआ, वहां पर सड़क किनारे पैराफिट नहीं था।लोगो की मांग है की  संबंधित विभाग को इस हादसे से सबक लेना चाहिए व जल्द यहां पैराफिट लगाने चाहिए।

 

150 फुट गहरी खाई से घायल को निकालने वाले सोनू को सम्मानित करते हुए घघरेन्ट के प्रधान वीरेंद्र शर्मा 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!