Himachal Pradesh

आज़ादी के अमृत महोत्सव पर धर्मजागरण समन्वय विभाग के द्वारा जिला स्तरीय स्वतंत्रता महोत्सव आयोजित

आज आज़ादी के अमृत महोत्सव पर धर्मजागरण समन्वय विभाग के द्वारा जिला स्तरीय स्वतंत्रता महोत्सव चौकीमीनार खन्ड के टकारला में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि बी० डी०सी० सदस्य तरसेम जी ने तिरंगा फहराया तथा राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। श्री तरसेम जी ने उपस्तिथ जनसमूह को संबोधित करते हुए में कहा कि आज 75वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम ये प्रण लें कि स्वाभलम्बी समाज का निर्माण कर, अपने आप को शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रखें तथा युवायों को भी फिट रहने के लिए खेलों, योग व व्यायाम करने के लिए प्रेरित करें।

इस मौके पर दविन्द्र लठ -पूर्व चेयरमैन बी०डी०सी० ने कहा कि तिरंगे की आन वां शान को संजो कर रखना हम सभी का मौलिक कर्तव्य है। इस अवसर पर खन्ड संयोजक धर्म जागरण- सेवानिवृत्त कैप्टन श्री वेद प्रकाश जी के साथ सभी उपस्तिथ जन समूह ने हर रोज 30 मिनिट शारीरिक गतिविधियों को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया तथा उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने तथा बलिदान देने बाले अमर शहीदों को याद करते हुए कहा कि हमारा ये फर्ज बनता है कि हम उन सभी बलिदानियों को याद रख, देश की एकता व अखण्डता के लिए हमेशा त्तपर रहें। हमारी संस्कृति विश्व की प्राचीनतम संस्कृति है और आदिकाल से ही ये गौरवशाली तथा महान रही है। श्रेष्ठ संस्कारों से जहाँ मनुष्य से देवपुरुष का निर्माण होता है तथा दैवी संस्कारों से युक्त व्यक्ति जहां रहेगा सुख, शांति व ऐश्वर्य का निर्माण करेगा। इसलिए हमने संस्कारयुक्त समाज का निर्माण करना है।

इस मौके पर स्थानीय बेटी कोमल ने देशभक्ति गीत तेरी मिट्टी में मिल जावां.. गाकर उपस्तिथ जनसमूह को भावुक कर दिया।

इस अवसर पर अश्वनी – पूर्व प्रधान, उपप्रधान  राजीव ,  मनोज शर्मा- सह-संयोजक धर्मजागरण-जिला ऊना, धर्मरक्षा समिति संयोजक- निर्मल , विनीत ,रामपाल शर्मा ,  संजीव राजन – जिला धर्मजागरण परियोजना प्रमुख, चिंतपूर्णी विकास समिति के संस्थापक श् अश्वनी धीमान ,अधिवक्ता नीरज नाथ, अनिल व बड़ी संख्या स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!