पंजाब के फ़ूड एंड कंज्यूमर अफेयर्स की एडिशनल डायरेक्टर के घर लाखों के आभूषण ले उड़े चोर
पंजाब के फ़ूड एंड कंज्यूमर अफेयर्स की एडिशनल डायरेक्टर के घर लाखों के आभूषण ले उड़े चोर
-ड्यूटी के बाद लंच टाइम में ताले टूटे देखे तो हुआ खुलासा
चंडीगढ़, 16 जुलाई : पंजाब के फ़ूड एंड कंज्यूमर डिपार्टमेंट की एक लेडी ऑफिसर के घर से चोर तकरीबन 16 लाख के सोने के आभूषण व हजारों की नकदी चुरा ले गए। मामले का पता उस समय चला जब उक्त विभाग की एडिशनल डायरेक्टर ने लंच टाइम पर अपने घर के ताले टूटे देखे। एडिशनल डायरेक्टर सिमरजोत कौर सेक्टर- में रहती हैं। उनकी शिकायत के मुताबिक सेक्टर 38 स्थित घर से चोरों ने 16 लाख की ज्वैलरी व 7500 कैश चुराया है।मामले की शिकायत पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची सिमरजोत के बयान दर्ज कर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया
पुलिस को दी शिकायत में सिमरजोत कौर ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह सेक्टर 39 अनाज भवन सेक्टर 39 में ड्यूटी पर गयी थी, लेकिन दोपहर के समय जब वापिस आयी तो घर के दरवाजे के ताला टूटे हुए थे।जब उन्होंने अंदर जा कर चेक किया तो 25 पेयर टॉपस, 10 गोल्ड रिंग्स व 8 पेयर गोल्ड बैंगल्स गायब थे। साथ ही 7500 रुपये भी नही मिले। आरोपियों ने यह सारा सामान अलमारी में से चुराया है। पुलिस के मुताबिक सिर्फ एंट्री गेट और एग्जिट गेट पर ही सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिसे खंगाल कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।