अम्ब थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने करलुही चौक में नाकाबंदी के दौरान एक कार HP19B-7852 को जांच के लिए रोका। कार में सवार सौरभ शर्मा निवासी समनोली, रजनीश व मलकियत निवासी जदामण, तथा रोहित राणा निवासी खब्बल, जिला कांगड़ा से तलाशी के दौरान 2.99 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
1. आरोपी सौरभ शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी गाँव व डा0 समनोली तहसील प्रागपुर जिला कांगड़ा आयु 33 वर्ष,
2. आरोपी रजनीश कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी गाँव जदामण डा0 लग तहसील डाडासीबा जिला कांगड़ा आयु 29 वर्ष,
3. आरोपी रोहित राणा पुत्र गुरदीप सिंह निवासी गाँव खब्बल डा0 कथोली तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा आयु 26 वर्ष
4. आरोपी मलकीयत सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह निवासी गाँव जदामण डा0 लग तहसील डाडासीबा जिला कांगड़ा आयु 33 वर्ष
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की गहन जांच की जा रही है तथा नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।
