हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने चीफ जस्टिस की अदालत का किया बायकॉट, उनके ट्रांसफर की भी मांग की
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने चीफ जस्टिस की अदालत का किया बायकॉट, उनके ट्रांसफर की भी मांग की
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की अदालत का बायकॉट और उनके किसी दूसरे हाईकोर्ट में ट्रांसफर किए जाने की मांग कर दी है।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है, जिसमे बताया गया कि हाईकोर्ट में इस समय बहुत की कम केसों पर सुनवाई हो रही है। हाईकोर्ट में 46 बेंचों में से इस समय सिर्फ 11 बेंचों में ही सुनवाई हो रही हैं और कई मामले बेहद ही महत्वपूर्ण हैं और उनके लिए पहले मेंशनिंग करनी पड़ती है। लेकिन कई वकीलों की मेंशनिंग स्वीकार ही नहीं की जा रही है और पिक एंड चूज की पॉलिसी के अनुसार इस समय हाईकोर्ट में केसों की सुनवाई हो रही है। इस बारे में बार एसोसिएशन के पास 300 से ज्यादा शिकायतें आ चुकी है, जिसमे वकीलों ने शिकायत की है कि उनकी मेंशनिंग को बेवजह ही ख़ारिज किया जा रहा है।
इस बारे में बार एसोसिएशन कई बार चीफ जस्टिस से बात कर चुकी है, लेकिन चीफ जस्टिस उनकी इन मांगों को लगातार अनसुना करते आ रहे हैं। अब हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने बैठक कर चीफ जस्टिस के यहां से किसी और हाईकोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग कर दी है और उनकी अदालत के बायकॉट का फैसला भी कर लिया है।