Punjab

Chitkara University climbs up the rankings order in the prestigious Times Higher Education (THE) IMPACT Rankings.

 

Chandigarh, April 24

Chitkara University from Punjab has been ranked among the top 10 Indian universities in the prestigious Times Higher Education (THE) IMPACT Rankings -2021 for achieving the individual Sustainable Development Goals (SDGs). The worldwide ranking of THE IMPACT rankings placed Chitkara University in the coveted rank slab of 401-600 in the list that witnessed 1,115 institutions from 94 countries.

Additionally, Chitkara University has also been ranked among the Top 100 globally in the ‘Affordable and Clean Energy’ category of the SDG. The university also excelled in the ‘Partnership for the Goals’ category of SDGs by attaining an impressive 301+ ranking among the 1154 participating institutions. The university achieved an impressive worldwide ranking in the ‘THE IMPACT’ ranking, owing to its institution-wide fulfilment and adherence to all the criteria set out by the United Nations’ Sustainable Development Goals.

“Only a few Indian Universities were able to make it into the prestigious ‘THE IMPACT’ world ranking; witnessing Chitkara University feature highly in these rankings is indeed a matter of immense pride for Chitkara University and the people of Punjab and Chandigarh. The university has always strived to provide the knowledge and learning-centric platform to our students, a work-friendly and progressive environment to our faculty and an inspirational platform for the society, with an intent to nurture the future and make this nation proud,” said Dr. Madhu Chitkara, Pro Chancellor, Chitkara University. 

Under the Impact Ranking, THE assesses universities against the United Nations’ Sustainable Development Goals (SDGs). This is the third-ranking released in this series. Under the Impact Rankings 2021, universities were assessed across 17 parameters listed as SDGs including, no poverty, zero hunger, good health and well-being, quality education, gender equality, clean water and sanitation, affordable and clean energy, decent work and economic growth, industry innovation and infrastructure, reduced inequalities, sustainable cities and communities, responsible consumption and production, climate action, life below water, life on land, peace justice, and strong institutions, and Partnership for goals.

 

टाइम्स हायर एजुकेशन इंपेक्ट रैंकिंग में चितकारा यूनिवर्सिटी ने लगाई छलांग   

चंडीगढ़, 24 अप्रैल

चितकारा यूनिवर्सिटी पंजाब ने एक और बडी उपलब्धि हासिल करते हुए इंडिविजुअल सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स ( एसडीजीएस) के लिए टाइम्स हायर  एजुकेशन  इंपेक्ट रैंकिंग में शीर्ष दस यूनिवर्सिटीज में अपना स्थान बना लिया है। विश्व के 94 देशों की 1115 यूनिवर्सिटीज की  वल्र्ड वाइड रैंकिंग में चितकारा यूनिवर्सिटी  की रैंकिंग 401- 600 के बीच में रही ।  एसडीजी की एफोर्डेबल व क्लीन एनर्जी कैटेगरी  में भी चितकारा यूनिवर्सिटी  शीर्ष 100 यूनिवर्सिटीज में स्थान बनाने में कामयाब रही है।   1154 इंस्टीट्यूशंस में 301 प्लस रैंकिंग लेकर  पार्टनरशिप फॉर गोल्स एसडीजी में भी यूनिवर्सिटी में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।  चूंकि चितकारा यूनिवर्सिटी ने  यूनाइटेड नेशंस सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स के लिए तय किए सभी मानदंडों को पूरा किया है इसलिए टाइम्स हायर एजुकेशन ने  यूनिवर्सिटी को प्रभावशाली रैंकिंग दी है।

चितकारा यूनिवर्सिटी की  प्रो चांसलर डॉक्टर मधु चितकारा ने कहा कि पंजाब व चंडीगढ़ के लोगों के लिए यह गर्व की बात है कि चितकारा यूनिवर्सिटी देश की उन गिनी चुनी यूनिवर्सिटीज में शामिल हैं जिन्हें  वर्ल्ड रैंकिंग में शामिल होने का मौका मिला है। उन्हें इस बात की घोषणा करते हुए बहुत ही हर्ष का अनुभव हो रहा है कि अलग अलग पैरामीटर में चितकारा यूनिवर्सिटी विश्व के कई संस्थानों में एक बार फिर से शामिल हुई हैं।  हम  चितकारा में हमेशा इस बात में विश्वास करते हैं कि समग्र विकास किसी के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। हमने हमेशा अपने छात्रों को सबसे उज्ज्वल मंच प्रदान करने की हमेशा कोशिश की है।  फैकल्टी  के लिए कार्य करने के लिए अनुकूल वातावरण, समाज के लिए एक प्रेरणादायक मंच,  भविष्य का पोषण करने व देश को गौरवान्वित करने के लिए भी हमने पूरा प्रयास किया है।

इंपैक्ट रैकिंग के तहत  टाइम्स हायर रैकिंग में यूनाइटेड नेशंस सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स पर यूनिवर्सिटी का आकलन किया जाता है।  इस सीरीज में यह तीसरी रैंकिंग है जिसे जारी किया गया है। इंपेक्ट रैंकिंग 2021 के तहत  यूनिवर्सिटीज को  एसडीजीस के 17 पैरामीटर्स पर आंका गया है।  इनमें नो पोवर्टी, जीरो हंगर, अच्छा स्वास्थ्य, क्वालिटी एजुकेशन, जेंडर एक्वीलिटी, क्लीन वाटर व सेनिटेशन, एफोर्डेबल व क्लीन एनर्जी, डिसेंट वर्क  व इकोनॉमिक ग्रोथ, इंडस्ट्री इनोवेशन व इंफास्ट्रक्चर्स, रिड्यूस्ड इनइक्वेलिटीज, सस्टेनेबल सिटीज व कम्युनिटीज, रिस्पांसिबल कंजप्शन व प्रोडक्शन, क्लाइमेट एक्शन, लाइफ विलो वाटर, लाइफ आन लैंड, पीस जस्टिस व स्ट्रांग इंस्टीट्यूशंस व पार्टनरशिप फॉर गोल्स शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!