
हरियाणा पुलिस ने एक महिला यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ज्योति मल्होत्रा साल 2023 में पाकिस्तान गई थी
हरियाणा पुलिस ने एक महिला यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है । पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ज्योति मल्होत्रा साल 2023 में पाकिस्तान गई थी और वहां पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी एहसान उर्फ दानिश के संपर्क में आ गई थी। दोनों के बीच गहरे संबंध बन गए थे।
पुलिस के अनुसार, यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और उसके साथ पकड़े गए छह अन्य लोगों पर पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप हैं। जांच में सामने आया है कि इन लोगों को इसके बदले पैसे दिए जा रहे थे। ज्योति के अकाउंट में पाकिस्तान से पैसे भेजे जाने के सबूत भी मिले हैं।
इस पूरे मामले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की भूमिका भी सामने आ रही है। पुलिस को शक है कि आईएसआई ने इन लोगों से संवेदनशील जानकारी पैसे के बदले हासिल की है। साथ ही यह भी खुलासा हुआ है कि आईएसआई महिलाओं को हनी ट्रैप में फंसाकर जानकारी हासिल करने और उन्हें पैसे देने का नेटवर्क चला रही है।
इस केस में पंजाब के मलेरकोटला की एक महिला का नाम भी जांच में सामने आया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आईएसआई के पूरे नेटवर्क को उजागर करने की कोशिश में जुटी है।