
ऊना, 20 मई। विंग्स स्केल-अप परियोजना के तहत मंगलवार को उपायुक्त ऊना जतिन लाल की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में किया गया। इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों तथा परियोजना से जुड़े अन्य हितधारकों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्देश्य परियोजना की रणनीति पर विचार-विमर्श करना, अब तक की प्रगति की समीक्षा करना तथा क्षेत्रीय स्तर पर सभी संबंधित पक्षों को परियोजना के उद्देश्यों के प्रति संवेदनशील बनाना था।
इस अवसर पर उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि विंग्स स्केल-अप परियोजना हिमाचल प्रदेश में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने तथा नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने बताया कि परियोजना के तहत जिला ऊना में विशेष रूप से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से जुड़े मानकों में सुधार लाने पर बल दिया जा रहा है। परियोजना के प्रथम चरण में अम्ब ब्लॉक को चयनित किया गया है, जहां स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा आईसीडीएस विभाग द्वारा संयुक्त सर्वेक्षण पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय आशा वर्कर्स और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को इस परियोजना के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। परियोजना की प्रभावी क्रियान्वयन हेतु संबंधित हितधारकों के साथ बैठकें आयोजित कर रणनीति तैयार की गई है। साथ ही स्टाफ, उपकरण, पोषण संबंधी पूरक (न्यूट्रीशनल सप्लीमेंट्स) और आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता का आकलन भी कर लिया गया है। आगामी प्रशिक्षण सत्रों के लिए कार्ययोजना निर्माण की प्रक्रिया जारी है। उपायुक्त ने विंग्स स्केल अप परियोजना को सफल बनाने के लिए सभी हितधारकां को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने की अपील की।
इसके साथ ही उपायुक्त ने बताया कि इस परियोजना को सभी ब्लॉकों में क्रियान्वित किया जाएगा जोकि बाद में इसी तर्ज पर प्रदेश के अन्य जिलों में भी लागू होगा और उसके उपरांत प्रदेश एक नेशनल मॉडल तैयार करेगा।
कार्यशाला के दौरान सोसायटी फॉर अप्लाइड स्टडीज (एसएएस), नई दिल्ली की निदेशक डॉ. शर्मिला मजूमदार ने विंग्स स्केल-अप परियोजना की रूपरेखा पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी साझा की। वहीं, सीएसआईआर-आईएचबीटी, पालमपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विद्याशंकर ने परियोजना के लिए तैयार किए जा रहे पोषण पूरकों की जानकारी दी।
इस मौके पर एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान, एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, एसडीएम गगरेट सोमिल गौतम, एसडीएम अंब सचिन शर्मा, सीएमओ डॉ संजीव वर्मा, एमएस संजय मनकोटिया, समस्त बीडीओ और खंड चिकित्सा अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
–