इमारत ढहने की घटना में घायल दृष्टि वर्मा (20) पुत्री स्वर्गीय भगत वर्मा निवासी ठियोग (हिमाचल प्रदेश) की मौत हो गई। उसे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल ने गंभीर हालत में मलबे से निकाला था। उसे सोहाना अस्पताल ले जाया गया था, कार्यवाहक डीसी विराज एस तिड़के ने देर रात बताया।
बिल्डिंग मालिक परविंदर सिंह और गगनदीप के खिलाफ़ मामला दर्ज
ईमारत गिरने की घटना के बाद पुलिस ने ईमारत के मालिक के खिलाफ मामला दर्जा कर लिया है।
एसएसपी दीपक पारीक ने बताया कि साहिबजादा अजीत सिंह नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया ।
बिल्डिंग मालिक परविंदर सिंह और गगनदीप सिंह निवासी चाओ माजरा के खिलाफ शनिवार रात को पुलिस स्टेशन सोहाना में बीएनएस की धारा 105 के तहत मामला दर्ज किया है।