
तनवी ने बैडमिंटन की जूनियर वीमेन सिंगल्स श्रेणी के फाइनल मुकाबले में अमेरिका की खिलाड़ी को हराकर विश्व नंबर 1 का खिताब अपने नाम किया है।
पंजाब के लिए यह गर्व और खुशी का अवसर है कि होशियारपुर की बेटी Tanvi Sharma ने महज़ 16 वर्ष की उम्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य और देश का नाम रोशन किया है। तनवी ने बैडमिंटन की जूनियर वीमेन सिंगल्स श्रेणी के फाइनल मुकाबले में अमेरिका की खिलाड़ी को हराकर विश्व नंबर 1 का खिताब अपने नाम किया है।
तनवी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे पंजाब में हर्ष की लहर है। खेल प्रेमियों से लेकर आम जनता तक हर कोई तनवी की इस सफलता पर गर्व महसूस कर रहा है। तनवी ने अपनी मेहनत, लगन और मजबूत इरादों से यह साबित कर दिया है कि पंजाब की बेटियाँ किसी से कम नहीं हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने Tanvi Sharma को उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह पंजाब के लिए ऐतिहासिक और गर्व का पल है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर की तनवी शर्मा ने महज़ 16 साल की उम्र में विश्व स्तर पर पंजाब सहित पूरे देश का नाम और ऊंचा किया है। मुख्यमंत्री ने तनवी के कोच और माता-पिता को भी इस सफलता के लिए बधाई दी और ईश्वर से प्रार्थना की कि तनवी की सफलता यात्रा यूँ ही लंबी चले और वह भविष्य में भी पंजाब का नाम पूरी दुनिया में रौशन करती रहें।
इस सफलता का Tanvi Sharma के कोच और माता-पिता को भी जाता है, जिन्होंने तनवी को हर कदम पर प्रोत्साहित किया और हर संभव सहयोग दिया। पंजाब सरकार एवं खेल विभाग तनवी को इस असाधारण उपलब्धि के लिए बधाई देता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।