
ऊना, 2 अगस्त 2025:
जिला ऊना में पिछले 12 घंटों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है और कुछ स्थानों पर नुकसान की सूचना भी मिली है। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों (कॉलेज, आईटीआई, वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स सहित) में 2 अगस्त 2025 को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।
यह निर्णय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 34(1) के अंतर्गत जिला मजिस्ट्रेट जतिन लाल द्वारा लिया गया है ताकि विद्यार्थियों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
जिला प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं और आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।
जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, ऊना (हि.प्र.) द्वारा जारी आधिकारिक आदेश।

Ask ChatGPT