उप चुनाव :पंचायत समिति दयोली से अनिल कुमार विजय घोषित
पंचायत समिति दयोली से अनिल कुमार विजय घोषित
ऊना, 04 अक्तूबर – उप चुनाव पंचायत समिति गगरेट के निर्वाचन क्षेत्र दियोली-(13) से पंचायत समिति के सदस्य अनिल कुमार निर्वाचित हुए है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायत निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि पंचायत समिति गगरेट के निर्वाचन क्षेत्र दियोली-(13) से पंचायत समिति के सदस्य अनिल कुमार को 599 वोट पड़े जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी गुरमेल सिंह मिनहास को 579 वोट पड़े। इसे अतिरिक्त रामनाथ को 403 वोट, विपिन कुमार को 387 वोट, संजीव कुमार को 40 जबकि नोटा को 3 वोट पडे़।
उन्होंने बताया कि विधिमान्य मतों की कुल संख्या 2008 तथा अविधिमान्य मतों की संख्या 14 जबकि 2025 मत कुल पोल हुए।
अनिल कुमार का गगरेट चौक में स्वागत किया गया ।कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल हैै। इस अवसर पर पूर्व विधायक राकेश कालिया , सेवादल के प्रधान जगजीत सिंह कुटलैहडीयां पूर्व प्रधान युवा कांग्रेस विजय सिंह उपस्थित थे
इस बीडीसी उपचुनाव चुनाव को लेकर विधानसभा गगरेट में सभी की नज़रे टिकी हुई थी क्योंकि इससे पहले यहां से भाजपा समर्थित प्रत्याशी जीता था।बीडीसी सदस्य सूरत सिंह की मृत्यु के बाद यह स्थान रिक्त हुआ था। इस सीट पर उपचुनाव में गगरेट के विधायक की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी, क्योंकि यह विधायक का अपना गांव है। हालांकि पूर्व विधायक राकेश कालिया ने इस उपचुनाव में अपना सीधा रोल अदा किया और अपने खास कार्यकर्ता अनिल डढवाल पर दांव खेला और उसे चुनाव जीता दिया।बीडीसी के इस उपचुनाव के बाद बीडीसी अध्यक्ष के बदलाव को लेकर भी अटकलों का दौर शुरू हो चुका है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि एक सीट कांग्रेस की बढ़ने से अब बीडीसी अध्यक्ष के लिए वीना बंसल के लिए लाबिंग शुरू हो सकती है और जल्द ही गगरेट के बीडीसी अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है। पूर्व विधायक राकेश कालिया ने इस जीत को आम आदमी की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि गगरेट में सत्ता परिवर्तन की शुरुआत है।