
Shopping malls and markets in Mohali will be closed after 8 pm
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर है। भारत ने ड्रोन हमले से रावलपिंडी स्टेडयम तबाह कर दिया है जिस के चलता वह होने वाला मैच रद्द कर दिया है । पाकिस्तान ने देर रात भारत के 15 शेहरो पर हमला करने करने की कोशिश की जिस भारतीय सेना ने नाकाम कर कर दिया । भारत ने अपने एस 400 डिफेन्स सिस्टम से पाकिस्तान की मिज़ाइलों को मार गिराया है । भारत ने जवाबी करवाई में पाकिस्तान के लाहौर, कराची के बाद रावलपिंडी और इस्लामाबाद में ड्रोन हमले किये है । भारत ने साफ कर दिया है के यदि भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला हुआ, तो उसका उचित जवाब दिया जाएगा।
पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों के जरिए अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज जैसे शहरों में भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। भारतीय सेना की एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और वायु रक्षा प्रणाली ने इन हमलों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया।
इस बीच, पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर अकारण गोलीबारी तेज कर दी है। मोर्टार और भारी तोपों का इस्तेमाल करते हुए, पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी क्षेत्रों में आवासीय इलाकों को निशाना बनाया।