
Facebook Video
https://www.facebook.com/share/v/16HwWQEBxG/
अंब (हिमाचल प्रदेश), 26 अप्रैल। पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है। इसी कड़ी में शनिवार को चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और भाजपा नेता बलबीर सिंह के नेतृत्व में विभिन्न हिंदू संगठनों और सुंदरकांड मंडली के प्रतिनिधियों ने तहसीलदार अंब प्रेमलाल धीमान को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से सरकार से देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
भाजपा नेता बलबीर सिंह ने कहा कि यह हमले हिंदू धर्म के खिलाफ एक सुनियोजित जिहाद का हिस्सा हैं, जहां धर्म पूछ कर लोगों की निर्मम हत्या की जा रही है। उन्होंने सरकार से ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की अपील की।
ज्ञापन सौंपने से पहले प्रदर्शनकारियों ने अंबेडकर भवन से एसडीएम कार्यालय तक एक रैली निकाली। इस दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई।
रैली और प्रदर्शन में भाजपा नेता इंजीनियर रामपाल, कुलदीप सिंह दीपू, विजय कुमार, नगर पंचायत अंब की अध्यक्षा इंदु धीमान, कंचन रायजादा और सुंदरकांड मंडली की सदस्य भी उपस्थित रहीं।