
84 सिख नरसंहार के दोषियों को सज़ा दिलवाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प के कारण ही सज्जन कुमार को दूसरी उम्र कैद की सज़ा सुनाई गई है और इस संकल्प को पूरा करने में केन्द्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह जी की विशेष भूमिका है ।
चंडीगढ़ / दिल्ली मार्च 21 : 84 सिख नरसंहार के दोषियों को सज़ा दिलवाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प के कारण ही सज्जन कुमार को दूसरी उम्र कैद की सज़ा सुनाई गई है और इस संकल्प को पूरा करने में केन्द्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह जी की विशेष भूमिका है । यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर. पी. सिंह का जिन्होंने दिल्ली में ग्रहमंत्री अमित शाह से भेंट कर उनका धन्यवाद किया ।
आर. पी. सिंह ने अमित शाह से निवेदन किया कि सज्जन कुमार को फांसी की सज़ा दिलवाने के लिए वे सीबीआई को ऊपरी अदालत में अपील करने की विशेष हिदायत दें ।
काँग्रेस की केंद्र शासित सरकारों ने न्याय के रास्ते में न सिर्फ रुकावटें डाली बल्कि एविडन्स / सबूतों को नष्ट करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी । पर इस सब के बाबजूद वह अधिकारियों को निर्देश दें कि बाकी के केसों में दोषियों को सज़ा दिलवाने में तेजी लाएं और कोई कसर न छोड़ें ।
आर. पी. सिंह ने आखिर में कहा कि सिख भाइयों को सिर्फ भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और विशेष कर ग्रहमंत्री अमित शाह से न्याय की उम्मीद है क्यूंकी नरसंहार के पहले दिन से लेकर आज 41वें साल में भाजपा ही संकल्पित हो न्याय के लिए प्रयासरत है, लगी हुई है ।