मनप्रीत बादल: दुनिया को नसीहत, खुद मियां फजीहत
पंजाब के कांग्रेस का सफाया होने के बाद आज डीजीपी सिक्युरिटी ने कांग्रेस के कैबिनेट मंत्रियों की सुरक्षा वापिस लेने के फरमान जारी कर दिए हैं इस फरमान के जरिए यह खुलासा हुआ कि पिछले पांच सालों तक लोगों को राज्य का खजाना खाली होने का रोना रोने वाले कांग्रेस सरकार में वित्त मंत्री रहे मनप्रीत बादल खुद सबसे ज्यादा सुरक्षा लेकर सरकार के खजाने पर बोझ बढ़ा रहे थे ।
मनप्रीत बादल की सुरक्षा में कुल 19 सुरक्षा कर्मी तैनात किये गए थे जोकि इस तैनाती में राजा वड़िंग के बाद दूसरे नंबर पर थे। राजा वड़िंग की सुरक्षा में 21 सुरक्षा कर्मी लगे हुए थे। इससे साफ़ है कि पूरी दुनिया को पंजाब का खजाना खली होने की दुहाई दे खर्च कम करने की नसीहत देते रहे वित्त मंत्री खुद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा सुरक्षा कर्मी लेकर घूमते रहे। डीजीपी सिक्युरिटी ने जो लिस्ट जारी की है उसके अनुसार अन्य मंत्रियों की सुरक्षा में 12 से 14 सुरक्षा कर्मी ही तैनात थे।
एक और मजेदार बात कि जो पूर्व विधायक थे उनमे से पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर की सुरक्षा में भी 7 पुलिस कर्मी तैनात थे, जबकि उनके साथ के अन्य पूर्व विधायकों को सिर्फ एक-एक सुरक्षा कर्मी मिला हुआ था।