राजपुरा 14 जून ( )
रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रवीण जिंदल ने भोगलां रोड स्थित रोटरी क्लब ऑफ राजपुरा ग्रेटर 3090 का विशेष दौरा कर बैठक में भाग लिया।
इस बैठक में प्रवीन जिंदल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का स्वागत क्लब के सचिव मनोज मोदी ने किया।
प्रवीण जिंदल रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने सभी रोटेरियनों को सामाजिक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हम जहां रहते हैं उस जगह का किराया तो देते हैं लेकिन धरती पर काफी जगह भी घेरते हैं और समाज सेवा कर हम धरती मां का कर्ज चुकाते हैं। रोटरी इंटरनेशनल एक ऐसा मंच है जो बहुत सारे सामाजिक कार्य कर रहा है और देश का हर सक्षम नागरिक इस मंच के माध्यम से समाज सेवा में भाग लेकर धरती मां के कर्ज से छुटकारा पा सकता है।
उन्होंने कहा कि रोटरी इंटरनेशनल भी शिक्षा के क्षेत्र में प्रयासरत है और ‘ईच वन टीच वन’ कार्यक्रम के तहत हर रोटेरियन किसी एक असाक्षर व्यक्ति को साक्षर बना सकता है। उन्होंने रोटेरियन को साक्षरता पुस्तिका भी सौंपी ताकि वे 45 दिन 45-45 मिनट में जरूरतमंदों को पढ़ा सकें। इस अवसर पर जिंदल ने रोटरी क्लब राजपुरा ग्रेटर को एक ईनसेनेरेटर भी दान करने के लिए दिया।
उन्होंने सभी सदस्यों को रोटरी क्लब में आर्थिक रूप से योगदान करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर श्री जिंदल ने रोटरी इंटरनेशनल फाउंडेशन में वर्ष के दौरान योगदान देने वाले रोटेरियन को रोटरी मेडल से सम्मानित किया।
बैठक में अध्यक्ष एसपी नंदराजोग ने रोटरी क्लब ऑफ राजपुरा ग्रेटर की वार्षिक रिपोर्ट रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रवीण जिंदल को भेंट की। उन्होंने सभी रोटेरियन, समाज सेवी शख्सियतों और दानी सज्जनों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर पीडीजी रोटेरियन विजय गुप्ता ने रोटेरियन के सामाजिक कार्यों को और प्रभावी बनाने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। मंच का संचालन रोटरी क्लब आफ राजपुरा ग्रेटर के सचिव मनोज मोदी ने किया। रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रवीण जिंदल को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रोटेरियन एडवोकेट ईश्वर लाल, रोटेरियन रतन शर्मा, रोटेरियन मान सिंह, रोटेरियन पवन चुग, रोटेरियन अनिल वर्मा, रोटेरियन साहिल भट्टेजा, रोटेरियन सोहन सिंह, रोटेरियन राजिंदर सिंह चानी, रोटेरियन ज्योति पुरी, रोटेरियन डॉ. सुरिंदर सिंह और रोटेरियन सतविंदर सिंह चौहान उपस्थित थे।