Punjab

हम वोट नहीं, पंजाब बचाने का मौका मागने आए हैं – राघव चड्ढा

हम वोट नहीं, पंजाब बचाने का मौका मागने आए हैं – राघव चड्ढा

 

…सिर्फ एक मौका भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की जोड़ी को दें, आपकी सभी समस्याएं दूर करने की गारंटी हमारी – राघव चड्ढा

 

…अकाली-कांग्रेस ने पंजाब पर 50 साल राज किया, मिलकर पंजाब को लूटा – राघव चड्ढा

 

…अकाली-कांग्रेस ने पंजाब की रेत, केवल और ट्रांसपोर्ट बेचा, बच्चों की शिक्षा और भविष्य खराब किया – राघव चड्ढा

 

कपूरथलाहोशियारपुरचंडीगढ़, 13 फरवरी

 

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि हम वोट मांगने नहीं बल्कि एक मौका मांगने आए हैं। हम आम आदमी पार्टी को जिताने का नहीं, पंजाब को बचाने का मौका मांगने आए हैं। पंजाब में अकाली दल और कांग्रेस ने शासन किया है। इन 50 सालों में पंजाब में 26 साल कांग्रेस और 24 साल अकाली दल की सरकार रही। दोनों पार्टियों ने पंजाब का रेत, केबल ट्रांसपोर्ट बेच दिया। दोनों पार्टियों ने मिलकर बच्चों की शिक्षा और भविष्य बेच दिया।

 

चड्ढा ने कहा कि इस बार लोगों के पास पंजाब को बचाने का मौका है। राज्य को फिर से खुशहाल और समृद्ध बनाने का मौका है। एक मौका है आम आदमी को बचाने का। रविवार को राघव चड्ढा ने कपूरथला, दसूआ और उड़मुड़ विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न इलाकों में प्रचार किया। उन्होंने कपूरथला से उम्मीदवार मंजू राणा, दसूआ से उम्मीदवार करमवीर सिंह घुम्मन और उड़मुड़ से प्रत्याशी जसवीर सिंह गिल राजा के पक्ष में प्रचार किया। चडढा ने लोगों से अपील की कि इस बार एक मौका भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की जोड़ी को दें,आपके सारे दुख और कामों की गारंटी हमारी होगी।

 

मुख्यमंत्री चन्नी पर चुटकी लेते हुए चड्ढा ने कहा कि पंजाब में ऐलान जीत सिंह चन्नी नाम से नया सीरियल आया है। जिसके भतीजे के घर से ईडी की छापेमारी में करोड़ों रुपए बरामद हुए, अरबों रुपए की जायजाद के कागज मिले,12 लाख की इम्पोर्टेड घड़ी और लग्जरी गाड़ियों समेत ना जाने क्या क्या मिला। चड्ढा ने चन्नी से सवाल किया कि खुद को गरीब और आम आदमी बताने वाले चन्नी के परिवार और रिश्तेदारों के पास इतनी बेशुमार दौलत कहां से आई? पंजाब के किस आटो वाले के पास दस करोड़ रुपए हैं? किस टेंट वाले के पास 54 करोड़ की बैंक एंट्रियां है। किस साउंड वाले के पास 12 लाख की घड़ी है। किस पंचर वाले के पास करोड़ों रुपए के फार्म हाउस हैं।

 

चड्ढा ने कहा कि यह सारा पैसा चन्नी और उनके रिश्तेदारों ने पंजाब का रेत बेचकर और भ्रष्टाचार से कमाया है। पंजाब में एक बड़ा नारा चल रहा है जब से सीएम बना चन्नी, मोटा मनी कमा गया हनी। चन्नी,हनी और मनी के इस लव ट्रायंगल ने 111 दिन में पंजाब को लूट लिया। चन्नी के भतीजे ने ईडी के सामने अपने कबूलनामे में बताया कि यह पैसा चन्नी का है और 111 दिन में हमने 325 करोड़ रुपए कमाए। इतना बड़ा स्ट्राइक रेट अकाली दल का भी नहीं था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!