विक्की मिड्डूखेड़ा के बड़े भाई ने अपनी जान का खतरा बता हाईकोर्ट से मांगी प्रोटेक्शन
विक्की मिड्डूखेड़ा के बड़े भाई ने अपनी जान का खतरा बता हाईकोर्ट से मांगी प्रोटेक्शन
बोले, अपने भाई की हत्या का वह अकेला चश्मदीद
मोहाली में पिछले साल 7 अगस्त को दिनदिहाड़े की गई विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या के बाद अपनी जान को खतरा बताते हुए उसके बड़े भाई अजय पाल सिंह मिड्डूखेड़ा ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर उसे सुरक्षा दिए जाने की मांग की है।
हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर दिया है और साथ ही मोहाली के एसएसपी को आदेश दिए हैं कि वह अजय पाल सिंह मिड्डूखेड़ा पर खतरे का आंकलन करें और अगर याची की जान को खतरा नजर आए तो उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। अजय पाल सिंह मिड्डूखेड़ा ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है की पिछले साल उसके भाई विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या करदी गई थी। याची ही इस हत्या का चश्मदीद गवाह हैं और उसी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी।
याची ने बताया की विक्की की हत्या के पीछे बंबीहा ग्रुप का नाम आया था, इसके लोग पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में सक्रीय हैं और वह कभी भी उस पर हमला कर सकते हैं। इसलिए उसे सुरक्षा दी जाए। वह पहले भी पुलिस को मांगपत्र दे चूका है, लेकिन पुलिस ने उसके मांग पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की है। अब याची ने हाईकोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई है।