सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की हाज़िरी में उप मुख्यमंत्री के तौर पर पद संभाला
सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की हाज़िरी में उप मुख्यमंत्री के तौर पर पद संभाला
राज्य सरकार की लोक-हितैषी नीतियों को समाज के सभी वर्गों तक पहुँचाया जायेगाः रंधावा
चंडीगढ़, 21 सितम्बरः पंजाब के नव-नियुक्त उप मुख्यमंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने मुख्यमंत्री स. चरणजीत सिंह चन्नी की हाज़िरी में पंजाब सिविल सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय (दूसरी मंजिल) में अपना पद संभाल लिया। इस मौके पर स. रंधावा ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब के लोगों की सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगी और राज्य सरकार की लोक-हितैषी नीतियों और योजनाओं को समाज के सभी वर्गों तक पहुँचाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। स. रंधावा ने उन पर विश्वास प्रकट करने के लिए पार्टी हाईकमान का धन्यवाद किया और इसके साथ ही राज्य के लोगों की सेवा करने और अपनी सभी ज़िंम्मेदारियों को लगन और समर्पित भावना के साथ निभाने का भरोसा भी दिया। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी रहेगी जो राज्य की आर्थिकता की रीढ़ की हड्डी हैं। इस मौके पर दूसरों के अलावा तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा, सुखबिन्दर सिंह सरकारिया, मनप्रीत सिंह बादल, संगत सिंह गिलजियां, दर्शन सिंह बराड़, बरिन्दरमीत सिंह पाहड़ा, कुलबीर सिंह ज़ीरा, प्रीतम सिंह कोटभाई, परमिन्दर सिंह पिंकी, कुलदीप सिंह वैद, नवतेज सिंह चीमा, दविन्दर सिंह घुबाया, मदन लाल जलालपुर, पिरमल सिंह और जगदेव सिंह कमालू (सभी विधायक) के अलावा उनके पारिवारिक सदस्यों में से उदयवीर सिंह रंधावा और बब्बी अबुल खुराना, ज़िला कांग्रेस कमेटी के प्रधान (अमृतसर ग्रामीण) भगवंत सिंह सच्चर और उनके समर्थक और शुभचिन्तक शामिल हुए।
Sukhjinder Singh Randhawa assumes Charge as Deputy Chief Minister presence of Chief Minister Charanjit Singh Channi
- Governance would be brought at doorsteps of all sections of society: Randhawa
Chandigarh, September 21:
Newly inducted Deputy Chief Minister S. Sukhjinder Singh Randhawa assumed charge in Chief Minister’s office (2nd Floor) at Punjab Civil Secretariat in the presence of Chief Minister S. Charanjit Singh Channi. On the occasion, he reiterated that the State Government would always be available for serving the people of Punjab in true sense and would also strive to bring governance to the doorsteps of all the sections of the society.
Expressing gratitude to the party high command for reposing faith in him, S. Randhawa assured that he would serve the people of the state and discharge all his responsibilities in a dedicated and diligent manner. He also said that the State Government would always stand by the farmers who are the driving force behind the economy of the State.
Among others present on the occasion included Tript Rajinder Singh Bajwa, Sukhbinder Singh Sarkaria, Manpreet Singh Badal, Sangat Singh Gilzian, Darshan Singh Brar, Barindermeet Singh Pahra, Kulbir Singh Zira, Pritam Singh Kotbhai, Parminder Singh Pinki, Kuldeep Singh Vaid, Navtej Singh Cheema, Davinder Singh Ghubaya, Madan Lal Jalalpur, Pirmal Singh and Jagdev Singh Kamalu besides his family members including Udayvir Singh Randhawa and Babbi Abul Khurana, President District Congress Committee (Amritsar Rural) Bhagwant Singh Sachar and supporters as well as well wishers.