
जुलाई के अंतिम रविवार को मनाए जाने वाले इंटरनेशनल माय ट्री डे के उपलक्ष्य पर नवांशहर स्तिथ राजा हॉस्पिटल में पौधा वितरण का आयोजन किया गया।
नवांशहर: जुलाई के अंतिम रविवार को मनाए जाने वाले इंटरनेशनल माय ट्री डे के उपलक्ष्य पर नवांशहर स्तिथ राजा हॉस्पिटल में पौधा वितरण का आयोजन किया गया।
डॉक्टर जसविंदर सिंह ने कहा कि कुदरती ऑक्सीजन अच्छे स्वस्थ के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि
इंटरनेशन माय ट्री डे जैसा सुअवसर हम सभी को खुद का पेड़ जरूर लगाने की सोचने के लिए सुनहरी अवसर प्रदान करता है।
इंटरनैशनल माय ट्री डे जुलाई के अंतिम रविवार को मनाया जाता है और इसकी शुरुआत वर्ष 2010 से नवांशहर से ही की गई थी जो कि अब ग्लोबल लोक लहर बन रही है।
इस अवसर पर डॉ नीलम सैनी ने सभी को अपने अपने परिवार सदस्यों सहित मानसून ऋतु दौरान पौधे लगाने की अपील की और फलदार पौधे वितरित किए और गर्म गर्म स्मोसे व गुलाब जामुन खिलाए।
इस मौके डॉ सुनील दोहन, डॉ अब्दुल बासित, डॉ शोकेत अली, हॉस्पिटल स्टाफ सदस्य व अन्य शामिल रहे।