दिल्ली सरकार चाहती है कि बिजली संकट के बीच बिजली थर्मल पावर प्लांट बंद हो जाए : नवजोत सिद्धू
पंजाब में चल रहे बिजली संकट के बीच पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर दिल्ली सरकार , बादलों व मजीठिया पर निशाना साधा है सिद्धू ने ट्वीट कर कहा है कि आज पंजाब की बर्बादी पर झुकी ताकतें साफ दिखाई दे रही हैं… 1. दिल्ली सरकार चाहती है कि पंजाब के बिजली संकट के बीच पंजाब की जीवन रेखा हमारे थर्मल पावर प्लांट बंद हो जाएं और इस भीषण गर्मी में पंजाबियों को असहाय छोड़ दिया जाए और हमारे किसान इस धान की बुवाई के मौसम में पीड़ित हों। !
इस बीच सिद्धू ने बादलों पर निशाना साधते हुए कहा के थर्मल पावर प्लांट के पीपीए पर बादलों ने-हस्ताक्षर किये थे और इसी के साथ मजीठिया ने अक्षय ऊर्जा मंत्री (2015-17) के रूप में पंजाब को लूटने के लिए सौर ऊर्जा के लिए 25 वर्षों के लिए 5.97 से 17.91 रुपये प्रति यूनिट पर पीपीए पर हस्ताक्षर किए, यह जानते हुए कि 2010 से सौर की लागत प्रति वर्ष 18% कम हो रही है। और आज 1.99 रुपये प्रति यूनिट है