BIG BREAKING :जे.सी.टी. की जमीन अधिकारीयों ने बेचीं कौड़ियों के दाम, एक अधिकारी के अड़ने से फंसा मामला,
इसके बाद ही शुरू हुई थी मामले की जांच , , मामले की जांच रिपोर्ट ए.जी. को भेजी
पंजाब के उद्योग विभाग द्वारा जे.सी.टी. मोहाली की जमीन कौड़ियों के दाम पर बेचे जाने का मामला सामने आया है, जिससे सरकार के बितर हड़कंप मच गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जे.सी.टी. मोहाली की 300 करोड़ की जमीन विभाग ने 90 करोड़ में बेच दी गई, जबकि यह जमीन बेची ही नहीं जा सकती है। सूत्रों ने यह भी बताया कि जब यह जमीन बेची गई थी, तब विभाग के एक आई.ए.एस. अधिकारी ने इस फाइल पर दस्तखत करने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद इस अधिकारी को ही विभाग से बदल दिया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जे.सी.टी. मोहाली की यह जमीन किसी गर्ग नाम के व्यक्ति को बेची गई, जिस पर विभाग के ही एक अधिकारी ने इसका विरोध किया कि जिस जमीन की कीमत ही 300 करोड़ है उसे महज 90 करोड़ में कैसे बेचा जा सकता है। उस समय इस अधिकारी पर दबाव डाला गया कि वह इस फाइल पर दस्तखत कर दे। लेकिन इस अधिकारी ने यह कहते हुए दस्तखत करने से इंकार कर दिया कि वह किसी भी कीमत पर इस फाइल पर दस्तखत नहीं करेगा। जिसके कारण उच्च-अधिकारी इस अधिकारी से नाराज हो गए और बाद में इस अधिकारी का अन्य विभाग में तबादला कर दिया गया।
सूत्रों ने आगे बताया कि जब यह पूरा मामला मुख्यमंत्री के सामने लाया गया तो मुख्यमंत्री ने पुरे मामले कि जांच के आदेश दे दिए और मामले की जांच के बाद इस पर आगे कार्रवाई के लिए एडवोकेट जनरल से क़ानूनी राय मांग ली गई है। अभी यह जांच रिपोर्ट एडवोकेट जनरल के पास है। अब एडवोकेट जनरल यह तय करेंगे कि क्या यह जमीन आगे बेची जा सकती थी या नहीं और अगर बेची जा सकती थी तो कितने दामों पर बेची जा सकती थी।