ड्रग एडिक्ट पति से अलग हो दोस्त के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही लड़की को हाईकोर्ट ने दी सुरक्षा
अपने शराबी और ड्रग एडिक्ट पति से अलग हो अपने दोस्त के साथ लिव इन रिलेशन में रही एक महिला को हाईकोर्ट ने सुरक्षा दिए जाने के पुलिस को आदेश दिए हैं।
हाईकोर्ट ने इस प्रेमी जोड़े को सुरक्षा देने के आदेश देते हुए कहा कि लिव इन रिलेशन अब ऐसा विषय नहीं है, जिस पर गौर नहीं किया गया है। इस रिश्ते को सुरक्षा दी जाए या नहीं इस पर हाईकोर्ट के कई फैसले आ चुके हैं, जिसमे हाईकोर्ट ने ऐसे रिश्ते में रह रहे प्रेमी जोड़े को सुरक्षा दी है। इसी आधार पर हाईकोर्ट ने अब इस मामले में भी पुलिस को सुरक्षा देने के आदेश दे दिए हैं। लड़की ने हाईकोर्ट को बताया था कि उसका पति शराबी है और ड्रग भी लेता था और अक्सर वह उसके साथ मारपीट करता था। इसलिए अब वह अपने पति को छोड़ चुकी है और अब अपने एक दोस्त के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही है, इसलिए उसे सुरक्षा दी जाए।
हाईकोर्ट ने इस याचिका का निपटारा करते हुए कहा कि अदलात इन दोनों के इस रिश्ते की वैधता पर गौर नहीं कर रहा है, बावजूद इसके उन्हें सुरक्षा दी जा सकती है। इस पर हाईकोर्ट ने दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के पुलिस को आदेश दे दिए हैं।