Punjab
राजनीति से प्रेरित बेअदबी में फंसाने का मामला, बेअदबी करना तो दूर सोच तक नहीं सकते: डेरा सच्चा सौदा नकारे सभी आरोप
कांग्रेस सरकार पर झूठे मामले में फंसाने का लगाया आरोप*
*–बेअदबी के दोषियों को मिले सख़्त से सख़्त सजा, असली दोषियों तक पहुंचे मौजूदा सरकार: डेरा सच्चा सौदा*
*–कहा, ब्रेन मैपिंग और लाई डिटेक्टर टैस्ट होने के बावजूद फंसा रही है पुलिस झूठे मामले में जांच अधिकारी रणबीर खटड़ा की हो ब्रैन मैपिंग और लाई डिटेक्टर टैस्ट तो सच आयेगा सामने*
चंडीगढ़। पंजाब में 2015 दौरान हुई बेअदबी के मामले में पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा राजनीति करते हुए डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं को और अब पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को फंसाने की कोशिश की जा रही है। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां तो दूर की बात है, इस तरह के घिनौने काम करने के लिए डेरा सच्चा सौदा का कोई श्रद्धालु सोच भी नहीं सकता है। पिछली कांग्रेस सरकार ने ऐसे बड़े मामले में भी साजिश के अंतर्गत राजनीति करते हुए असली दोषियों को गिरफ़्तार नहीं किया, बल्कि डेरा सच्चा सौदा पर झूठे आरोप लगा दिए हैं। इन आरोपों को डेरा सच्चा सौदा सिरे से नकारता है और मौजूदा सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील करता है कि वह इस मामले में उच्च स्तरीय जांच करते हुए असली दोषियों को गिरफ़्तार करते हुए सख़्त से सख़्त सजा दें।
उपरोक्त शब्द डेरा सच्चा सौदा के वक्ता और वकीलों की टीम द्वारा चण्डीगढ़ में की गई प्रैस कान्फ्रÞेंस में कहे गए हैं। डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता जतिन्द्र खुराना, सन्दीप कौर और वकील हरीश छाबड़ा और केवल बराड़ ने मीडिया को संबोधन किया। डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता जतिन्दर खुराना ने प्रैस कान्फ्रेंस में कहा कि पंजाब में हुई बेअदबी की घटनाओं के साथ डेरा सच्चा सौदा का कोई भी संबंध नहीं है, बल्कि इन मामलों की जांच कर रहे पूर्व डीआईजी रणबीर खटड़ा खुद इस मामले में कह चुके हैं कि डेरा सच्चा सौदा कभी भी इस तरह की घिनौनी घटना नहीं कर सकता है परन्तु बाद में कांग्रेस सरकार के इशारे पर काम करते हुए पूर्व डीआईजी रणबीर खटड़ा ने इस मामले में ही डेरा सच्चा सौदा को झूठे आरोप लगाते हुए फंसा दिया।
जतिन्द्र खुराना ने बताया कि जब महेन्द्रपाल बिट्टू को इस मामले में गिरफ़्तार किया गया तो सीबीआई इन मामलों की जांच कर रही थी तो पुलिस ने सीबीआई के हवाले महेन्द्र पाल बिट्टू और अन्य को कर दिया। जिसके बाद सीबीआई ने अपनी जांच दौरान हर पहलू देखने के बाद महेन्द्रपाल बिट्टू के ही कहने पर विश्व के सबसे बड़े टैस्ट लाई डिटेक्टर और ब्रेन मैपिंग भी करवाई। जहां सीबीआई के हाथ कुछ भी नहीं लगा और इन टैस्टों में महेन्द्र पाल बिट्टू और अन्य कथित आरोपी बेगुनाह पाए गए, जिसके बाद सीबीआई ने उनको क्लीन चिट दे दी।
कांग्रेस सरकार के इशारे पर पंजाब पुलिस ने बुरी भावना के अंतर्गत यह मामला सीबीआई से वापिस ले लिया और फिर से महेन्द्र पाल बिट्टू और अन्य को इस मामले में फंसाते हुए झूठी कार्रवाई शुरू कर दी।
जतिन्द्र खुराना ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने बुरी नीयत से आखिर के 3 महीनों दौरान डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का नाम इन मामलों में डालते हुए जांच तक की परन्तु कुछ भी हाथ नहीं लगने के चलते क्लीन चिट देने की जगह पर चालान पेश करते हुए पूज्य गुरू जी पर यह आरोप मढ़ दिए। उन्होंने बताया कि पंजाब में 20 फरवरी को चुनाव होने के बाद सरकार का जाना तय था परन्तु कांग्रेस के इशारे पर चुनाव होने के बाद 23 मार्च को यह चालान जानबूझ कर पेश किया गया और झूठे आरोप डेरा सच्चा सौदा पर लगाए गए।
*बॉक्स*
*देश की किसी भी बड़ी एजेंसी से जांच करवा सकती है ‘आप’ सरकार*
डेरा सच्चा सौदा के वकील हरीश छाबड़ा ने कहा कि पंजाब पुलिस ने इस मामले में काफी ज्यादा झूठ परोस दिया है और पंजाब पुलिस असली दोषियों को गिरफ़्तार करने की जगह पर डेरा सच्चा सौदा को फंसाना चाहती है, इसलिए मौजूदा सरकार से अपील है कि वह इस मामले में देश की किसी भी बड़ी एजेंसी से जांच करवाए, जिससे बेअदबी की घटना करने वाले असली दोषियों को गिरफ़्तार किया जा सके। उन्होंने कहा कि आज भी बेअदबी करने वाले असली दोषी बाहर खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि निर्दोष होने के बावजूद डेरा सच्चा सौदा को निशाना बनाया जा रहा है।
*बॉक्स*
*रणबीर खटड़ा की हो ब्रैन मैपिंग और लाई डिटेक्टर टैस्ट*
डेरा सच्चा सौदा के वक्ता सन्दीप कौर और जतिन्द्र खुराना ने प्रैस कॉन्फै्रस दौरान मांग की है कि पूर्व डीआईजी रणबीर खटड़ा की ब्रैन मैपिंग और लाई डिटेक्टर टैस्ट किया जाए, जिससे यह सच बाहर आ सके कि कौनसे कांग्रेसी नेताओं के इशारे पर वह इस मामले में डेरा सच्चा सौदा को झूठा फंसाने और असली दोषियों को छोड़ना चाहते थे। उन्होंने मांग की कि यदि रणबीर खटड़ा ने कुछ भी गलत नहीं किया है तो वह खुद आगे आकर अपने यह टैस्ट करवाएं ताकि पंजाब सहित देश-विदेश में बैठे पंजाबियों को इस मामले की असली सच्चाई पता चल सके।
*बॉक्स*
*महेन्द्र पाल बिट्टू ने रणबीर खटड़ा पर लगाए आरोप तो जांच अधिकारी भी खटड़ा ही*
डेरा सच्चा सौदा के वकील केवल बराड़ ने हैरानी जताते हुए कहा कि महेन्द्र पाल बिट्टू का कत्ल नाभा जेल में हुआ था तो कत्ल से पहले महेन्द्र पाल बिट्टू द्वारा लिखी गई डायरी में रणबीर खटड़Þा पर काफी ज्यादा गंभीर आरोप लगाए गए थे। महेन्द्र पाल बिट्टू द्वारा खुद का कत्ल भी करवाने की साजिश का जिक्र किया गया था। महेन्द्र पाल बिट्टू का कत्ल होने के बाद जिस अधिकारी रणबीर खटड़ा पर आरोप थे तो सरकार ने उसी रणबीर खटड़ा को ही कत्ल जांच सौंप दी। इससे साफ होता है कि महेन्द्र पाल बिट्टू के कत्ल की साजिश को भी पंजाब सरकार बाहर नहीं आने देना चाहती थी, जिस कारण एक बार फिर से रणबीर खटड़ा की ही जांच पर ड्यूटी लगाई गई थी।