विदेशों में बैठे नशे के तस्करों को भारत लाने के लिए केंद्र सरकार बताए क्या कर रही: हाईकोर्ट
नशे के कारोबार के खिलाफ पंजाब सरकार से भी मांगी हाईकोर्ट ने जानकारी
पंजाब के नशे के कारोबार को लेकर हाईकोर्ट में चल रहे केस में हाईकोर्ट ने आज केंद्र सरकार से विदेशों में बैठे नशे के बड़े तस्करों को भारत लाने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं, इसकी जानकारी मांग ली है।
इसके साथ ही हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से भी जानकारी मांगी है कि वह पंजाब में फैसले इस नशे के कारोबार के खिलाफ क्या कार्रवाई कर रही है, उसकी जानकारी अगली सुनवाई पर पंजाब सरकार हाईकोर्ट को दे। इस केस की सुनवाई पर एक बार फिर ड्रग तस्करी में शामिल पुलिस अधिकारीयों के खिलाफ डीजीपी सिद्धार्थ चटोपाध्याय ने 2018 में हाईकोर्ट में जो सीलबंद रिपोर्ट पेश की थी और नशे के कारोबार पर एसटीएफ की रिपोर्ट पर पंजाब सरकार ने जो रिपोर्ट दी थी, उन पर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। हाईकोर्ट ने इन सभी मुद्दों पर अब केंद्र और पंजाब सरकार से इस केस की अगली सुनवाई पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल किए जाने के आदेश दे दिए हैं।