Punjab

कोविड-19 मरीजों की लूट करने वाले प्राईवेट अस्पतालों के खि़लाफ़ होगी सख़्त कार्रवाई

कोविड-19 मरीजों की लूट करने वाले प्राईवेट अस्पतालों के खि़लाफ़ होगी सख़्त कार्रवाई – बलबीर सिंह सिद्धू
महामारी एक्ट अधीन सरकार अपने अधीन ले सकती है कोई भी अस्पताल
आई.एम.ए. द्वारा हर पक्ष से पूरा सहयोग देने का भरोसा
लोग अपनी शिकायतें 104 हेल्पलाइन पर करवा सकते हैं दर्ज
स्वास्थ्य मंत्री द्वारा बढिय़ा काम कर रहे डॉक्टरों और पैरा-मैडीकल स्टाफ की सराहना और हार्दिक धन्यवाद
कुझ बुरे लोगों के कारण डॉक्टरी पेशे की होती है छवि धूमिल
चंडीगढ़, 17 मई:
कोविड-19 महामारी दौरान मरीजों की मजबूरी का फ़ायदा उठाकर उनकी आर्थिक लूट करने वाले अस्पतालों के खि़लाफ़ सरकार द्वारा सख़्त कार्यवाही की जायेगी। इस बात का खुलासा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने इंडियन मैडीकल एसोसिएशन की राज्य स्तरीय समिति के साथ की गई वर्चुअल मीटिंग दौरान किया।
उन्होंने कहा कि प्राईवेट अस्पतालों द्वारा सरकार द्वारा तय रेटों से अधिक पैसे वसूलने संबंधी शिकायतें आ रही हैं और ऐसा करने वाले किसी भी अस्पताल को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि जो भी काम किया जाये वह सरबत दे भले के लिए हो परन्तु यदि कोई अस्पताल या डॉक्टर किसी भी मरीज़ की लूट-मार करते हैं तो सरकार को उनके खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही के लिए मजबूर होना पड़ेगा। महामारी एक्ट के अधीन सरकार के पास यह अधिकार है कि ऐसा करने वाले अस्पतालों को सरकार बंद कर सकती है या फिर अपने अधीन लेकर चला सकती है।
उन्होंने सभी प्राईवेट अस्पतालों से अपील की कि किसी भी मरीज़ की मजबूरी का फ़ायदा न उठाया जाये और इसको एक चेतावनी समझा जाये और सरकार को कोई सख़्त कार्यवाही करने के लिए मजबूर न किया जाये। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी के दौरान हमारे डॉक्टरों और पैरा मैडीकल स्टाफ (जिसमें सरकारी और प्राईवेट सभी शामिल हैं) ने लोगों की सेवा का एक बढिय़ा उदाहरण पेश किया है और जी-जान से लोगों की सेवा कर रहे हैं परन्तु कुछ बुरे और बेशर्म लागों हैं जो इन हालातों का गलत फ़ायदा उठाकर लोगों को ठग रहे हैं जिससे कि पूरे पेशे की छवि खऱाब हो सकती है। उन्होंने ऐसे ग़ैर कानूनी तत्वों को सख़्त शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि वह तुरंत प्रभाव से गलत कार्यवाहियों को बंद करें नहीं तो उनके खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही की जायेगी और किसी को भी बक्शा नहीं जायेगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में दवाओं और ऑक्सीजन की काला बाजारी को रोकने के लिए सख़्त कदम उठाए जा रहे हैं और ऐसा करने वाले किसी भी व्यक्ति के खि़लाफ़ भी सख़्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। ऑक्सीजन की गुणवत्ता या रिफिल किये सिलेंडरों में कम ऑक्सीजन भरने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले वैंडरों के खि़लाफ़ भी सरकार कानूनी कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय एक समिति द्वारा जल्द ही प्राईवेट अस्पतालों में हुए कोविड मरीजों के इलाज का ऑडिट भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि लोग अपनी शिकायतें विभाग के टोल फ्री नंबर 104 पर दर्ज करवा सकते हैं जिस पर कि तुरंत कार्यवाही की जायेगी।
स. बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री पंजाबा कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा सभी सरपंचों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा बातचीत की जायेगी और गाँवों में कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
इस मौके पर इंडियन मैडीकल एसोसिएशन द्वारा विश्वास दिलाया गया कि वह पूरी तरह राज्य सरकार के साथ हैं, यदि कोई अस्पताल मरीज़ों की लूट-मार करता है तो आई.एम.ए. उस डॉक्टर/अस्पताल को किसी भी तरह का सहयोग नहीं देगी।
इस मीटिंग में ख़ास तौर पर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री हुस्न लाल, डायरेक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. जी.बी सिंह, आई.एम.ए. राज्य प्रधान डॉ. कुलदीप सिंह मान और जिलों के अन्य मैंबर शामिल थे।
——-

 

Strict action to be taken against private hospitals for overcharging COVID patients: Balbir Singh Sidhu

 

Government has power to take over any erring hospital if needed under Epidemic Diseases Act

 

IMA Assures full support to State Government

 

Anyone can file a complaint on 104 helpline & action will be taken immediately

 

Health Minister commends Doctors and Para-medical staff for their exceptional services toward humanity

 

Some black sheep are ruining the image of the noble medical profession.

 

Chandigarh 17 May:

 

Punjab Health & Family Welfare Minister Mr. Balbir Singh Sidhu said that the Government will take stringent action against the hospitals which are taking advantage of the COVID-19 patients by overcharging them for treatment.

 

While presiding over a virtual meeting with the state-level committee of the Indian Medical Association, the Health Minister said, “We are receiving complaints of private hospitals fleecing the patients by charging above the rates that have been fixed by the Government, if any hospital does so they would not be spared”.

 

Mr. Sidhu stated that if a hospital or a doctor exploits any patient, the government will be forced to take very stringent action against them under Epidemic Diseases Act. The government is empowered to shut the hospital, or take control over the hospital.

 

He appealed to all Private hospitals not to take advantage of any patient’s compulsion falling which Government will be left with no other option than to take drastic action against the defaulting hospital. Our doctors and paramedical staff (both public and private) have set a good example of serving the people during these difficult times wholeheartedly but there are some black sheep in the system who are cheating people by taking undue advantage of the situation. Such people are putting a great dent upon the image of the entire profession. He warned such nefarious elements to stop the miss-conduct with immediate effect or else be prepared to face the strict action.

 

Health Minister further said that strict measures are being taken to curb the black marketing of medicines and oxygen in the state and rigorous action would be taken against any person found indulging in such malpractices. He said that the government is also taking legal action against the vendors who are supplying less quantity while refilling the oxygen cylinders and charging exorbitant rates.

 

He announced that a state-level committee would soon conduct detailed audit of the treatments of COVID-19 patients done by private hospitals. Anyone can file a complaint on 104 helpline number of Health department, Punjab and action will be taken immediately.

 

Mr. Balbir Sidhu informed that on Tuesday the Chief Minister Capt. Amarinder Singh would himself interact with all the Sarpanches through video conferencing and will issue instructions etc. to contain the spread of COVID-19 in the villages.

 

The Indian Medical Association assured the Health Minister and Principal Secretary (Health) regarding their full support to the State Government and said that if any doctor/hospital is found exploiting the patients, IMA shall not support that erring doctor/hospital in any circumstances.

 

The meeting was specially attended by Principal Secretary Health Sh. Hussan Lal, Director Health and Family Welfare Dr. GB Singh, IMA State President Dr. Kuldeep Singh Mann, and other members from the districts and deliberations were held upon many important issues.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!